भारत एक कृषि प्रधान देश है. आज के समय में भी ग्रामीण क्षेत्रों के ज्यादातर लोगों की जीविका खेतीबाड़ी पर ही निर्भर करती है. लोग मौसम के हिसाब से फसल लगाते हैं. हालांकि, पहले के मुकाबले अब खेती में तकनीक का इस्तेमाल ज्यादा होने लगा है. किसान अब लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने लगे हैं. इससे ना सिर्फ फसल ज्यादा होने लगी बल्कि किसानों को अब खेती में कई तरह की सहूलियत होने लगी है.
पिछले कुछ समय से यूपी के लखीमपुर में किसान बंदरों से परेशान थे. ये बंदर झुंड बनाकर खेतों में आ जाते थे और सारी फसल बर्बादफ कर देते थे. खासकर गन्ने की फसल को काफी नुकसान हो रहा था. इस कारण किसानों ने एक जबरदस्त आइडिया निकाला. किसानों ने अपने खेतों की रखवाली के लिए भालू हायर कर लिया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर भालू खेतों की रखवाली कैसे कर सकता है? तो आइये आपको पूरा मामला बताते हैं.
भालू की कॉस्ट्यूम का किया इस्तेमाल
पिछले साल लखीमपुर का एक किसान काफी चर्चा में आया था. इस किसान ने अपने खेतों में गन्ने की फसल उगाई थी. लेकिन इस फसल को बंदर बर्बाद कर रहे थे. वो आकर गन्ने को उखाड़ कर चबा रहे थे. ऐसे में किसान ने एक यूनिक आइडिया निकाला. किसान बाजार से चार हजार का एक कॉस्ट्यूम ले आया. भालू की ये कॉस्ट्यूम पहनकर किसान पूरे दिन खेत में रहता था. बंदर इस कॉस्ट्यूम को देखकर डर गए और उसके खेत में आना बंद कर दिया. View this post on Instagram
A post shared by Take One Television & Digital Network (@takeonedigitalnetwork)
लोगों को पसंद आया आइडिया
सोशल मीडिया पर खेतों की रखवाली कर रहे इस यूनिक भालू का वीडियो शेयर किया गया, जहां से ये वायरल हो गया. लोगों को फसल की रखवाली का ये तरीका काफी पसंद आया. इसपर लोगों ने कई मजेदार कमेंट्स भी किये. एक ने लिखा कि बंदरों को बेवकूफ बनाने की निंजा तकनीक. एक ने लिखा कि अब अगर कोई भालू खेत में आ जाए तो? किसान की देखदेखी आसपास के कई किसानों ने भी इस आइडिया को अपनाना शुरू कर दिया, जिससे उनकी फसल बची रहती है.
Tags: Ajab Gajab, Farmer story, Most viral video, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 10:16 IST