देर आए-दुरुरत आए!ऊना जिले में बिगड़ी कानून व्य़वस्था तो सड़कों पर उतरे DC-SP

Una News: हिमाचल प्रदेश ऊना जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस नेता की हत्या के बाद ऊना प्रशासन घिर गया है. हालांकि, अब प्रशासन की तरफ से सख्ती की जा रही है. डीसी ऊना अब लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अब संजीदा नजर आ रहे हैं. रात को वह एसपी के साथ सड़कों पर उतरे थे और चेकिंग की.

देर आए-दुरुरत आए!ऊना जिले में बिगड़ी कानून व्य़वस्था तो सड़कों पर उतरे DC-SP