जय श्रीराम बोलोयहां मुस्लिमों को आने नहीं दूंगा महिला BDC की दादागिरी

Kangra Muslim Viral Video: हिमाचल प्रदेश में मुस्लिम फेरीवालों को रोकते हुए एक महिला दादागिरी दिखा रही है और कहती है कि वह उन्हें यहां नहीं आने देगी. महिला का वीडियो वायरल हो गया था और पुलिस तक मामला पहुंचा था.

जय श्रीराम बोलोयहां मुस्लिमों को आने नहीं दूंगा महिला BDC की दादागिरी
धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के लिए शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. सांपर्दायिक सौहार्द को बट्टा लगाती एक वीडियो लगातार वायरल हो रही थी और अब वीडिया की लोकेशन पता चल गई है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद के जयसिंहपुर के आलमपुर की यह वीडियो निकली है. कांगड़ा पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों को बुलाया था. वीडियो में नजर आ रही जन प्रतिनिधि महिला ने अब माफी भी मांगी है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में एक महिला मुस्लिम फेरी वालों को वहां से जाने के लिए कह रही थी.  जांच में पता चला कि वह बीडीसी सदस्य है और जब वो महिला ये सब बोल रही थी तो मोबाइल में रिकॉर्डिंग भी करवा रही थी. मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दो फेरीवालों की ओर से आलमपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने दोनों ही पक्षों को पुलिस स्टेशन बुलाया और फिर दोनों ही पक्षों को तफ्सील से सुनने के बाद मामले की संगीनता को समझते हुए आरोपी महिला के खिलाफ इस बाबत कार्रवाई करने का फैसला लिया. एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि प्राथमिक जांच और दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद एक बात तो स्पष्ट हुई है कि इस पूरे मामले में कोई अपराधिक घटनाक्रम नहीं हुआ, हालांकि, पुलिस ने महिला जिस संस्था से वो ताल्लुक रखती हैं, उन्हें इस बाबत जानकारी साझा की गई है. एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि क्योंकि मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दोनों ही फेरीवाले कोई नए नहीं थे, वो पिछले कई साल से यहां फेरी लगाने का काम करते रहे हैं और इस इलाके में चिर-परिचित भी हैं और कानून के मुताबिक, देश का कोई भी नागरिक कहीं भी कारोबार कर सकता है जिसके तहत ये भी कर रहे हैं और ऐसा करने से रोकने वालों के खिलाफ कार्रवाई तो बनती है. एसपी ने बताया कि आरोपी महिला ने अपनी गलती मानते हुए माफी भी मांग ली है और भविष्य में ऐसा न करने की भी बात कही है. एसपी ने कहा कि पुलिस वायरल वीडियो का सच खंगालने का काम करेगी कि आखिर ये महिला के मोबाइल फोन से वायरल कैसे हुई और  सार्वजनिक कहां से हुई…वहीं लोगों से भी इस तरह के कृत्य न करने की भी अपील की है. वीडियो में क्या था वीडियो में एक महिला बीडीसी दोनों फेरी वालों को जय श्रीराम बोलने के लिए मजबूर कर रही थी. महिला दोनों को कहती है कि आपको कश्मीर में ही रहना है इस पर दोनों शख्स कहते हैं कि कश्मीर क्या हिंदूस्तान का हिस्सा नहीं है. महिला कहती है कि मैं आपको यहां आने नहीं दूंगी. अगर हम हिंदूस्तानी नहीं है तो कहां से हैं. महिला कहती है वह मुस्लिमों को यहां नहीं आने देंगी. आप लोग हमारे हिमाचल में नहीं आओ और हमारा हिमाचल कट्टर हिंदुओं का है. FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 09:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed