हिमाचल में महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल स्मृति ईरानी पर जमकर साधा निशाना
हिमाचल में महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल स्मृति ईरानी पर जमकर साधा निशाना
Congress Protest Over Inflation in Shimla: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा महँगाई और LPG की बढ़ती कीमतों की वज़ह से हिमाचल की महिलाएं उज्ज्वला योजना के तहत मिले और अब खाली पड़े सिलेंडरों को स्मृति ईरानी को वापस लौटना चाहती है.
शिमला. महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस ने एक बार फिर से केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है. महंगाई के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय मे घरेलू गैस सिलेंडर के अंतिम संस्कार की पूजा की गई. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा और महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने सिलेंडर की पूजा की.
कांग्रेस के निशाने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रही. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि स्मृति ईरानी ने 15 जून 2020 को बयान दिया था कि हिमाचल प्रदेश में 2018-19 में उज्जवला योजना के तहत 1.36 लाख गैस कनेक्शन दिए हैं, लेकिन सच्चाई है कि हिमाचल में 2018-19 में मात्र 83,177 सिलेंडर ही रिफिल हुए. उन्होंने कहा कि सिलेंडर महंगा होने के कारण 2021-22 में मात्र 9415 सिलेंडर ही महिलाएं गैस भर पाई. उन्होंने कहा कि केद्र सरकार ने चुनावों को देखते 2019 में गैस पर 37209 करोड़ की सब्सिडी भी दी, लेकिन 2022 में मात्र 242 करोड़ की सब्सिडी ही दी.
उन्होंने कहा कि सरकार के सौ फीसदी गैस कनेक्शन के दावों के विपरीत हिमाचल में 51.7 फीसदी ही घरों में है रसोई गैस है. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर हिमाचल लोगों को गुमराह और झूठे वादे करने आ रही हैं. स्मृति ईरानी का शनिवार को रामपुर का दौरा है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि इससे पहले जब स्मृति ईरानी हिमाचल आई थीं तो उन्होंने मनमोहन सरकार के समय में 450 रुपये के गैस के सिलेंडर को मंहगा बताया था, इसके साथ ही स्मृति ये वादा भी कर गई थीं कि केंद्र में भाजपा सरकार के बनते ही सिलेंडर की कीमतें कम कर दी जाएंगी, लेकिन दाम कम करने की बजाए बढ़ाई गई सब्सिडी भी बंद कर दी.
आज शिमला के रामपुर आ रही प्रतिभा सिंह
प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र में सता में आते ही केंद्र सरकार ने रसोई गैस की कीमतें कम करने की बजाए इनकी कीमतें बढ़ाकर आम लोगों पर मंहगाई का बोझ डाला, हालात यह है कि आज रसोई गैस का सिलेंडर 1100 रुपये से पार जा चुका है. हिमाचल में लोगों को उज्जवला और मुख्यमंत्री गृहिणी योजना के तहत फ्री में गैस कनेक्शन देने का भाजपा हर मंच से बखान कर रही है लेकिन मंहगे होने से महिलाएं गैस नहीं भर पा रही है, ये सिलेंडर अब चूल्हों पर ठंडे पड़ गए हैं.
इस अवसर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा महँगाई और LPG की बढ़ती कीमतों की वज़ह से हिमाचल की महिलाएं उज्ज्वला योजना के तहत मिले और अब खाली पड़े सिलेंडरों को स्मृति ईरानी को वापस लौटना चाहती है.उज्जवला योजना के तहत मिले घरेलू गैस सिलेंडर अब बंद पड़े हैं. बंद पड़े इन सिलेंडरों को महिलाएं स्मृति ईरानी को उनके रामपुर दौरे के दौरान लौटाएंगी, वे मांग करेंगी कि या तो गैस के रेट कम हो या इनको सरकार वापस ले. कांग्रेस नेत्रियों ने कहा कि मोदी सरकार अब मंहगाई और रोजगार का जिक्र नहीं कर रही है. सरकार ने खाने की वस्तुओँ पर भी जीएसटी (GST) लगा दिया है. सरकार ने दूध, दही और बच्चों के पैंसिल, शार्पनर और पढ़ाई लिखाई के अन्य सामान को भी नहीं छोड़ा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Himachal Congress, Himachal Polls, Himachal Pradesh Assembly ElectionFIRST PUBLISHED : September 17, 2022, 06:36 IST