टी20 क्रिकेट विश्वकप जीतकर स्वदेश लौटी टीम इंडिया का देश में भव्य स्वागत किया जा रहा है. मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भारतीय क्रिकेट टीम के विमान का पानी की बौछारों से स्वागत (water cannon salute) किया गया. ऐसा पहली दफा हो रहा है जब भारत में किसी टीम का पानी की बौछारों से स्वागत किया गया हो. अभी तक ये परंपरा सिर्फ नए विमानों का स्वागत करने या फिर किसी नए एयरपोर्ट पर पहली विमान सेवा में इस्तेमाल होती आई है. कुछ जगहों पर विमान सेवा से जुड़े लोगों की विशेष उपलब्धि पर इस तरह का स्वागत किया जाता है. लेकिन विमानन सेवा से इतर जिस तरह से रोहित शर्मा की टीम का स्वागत किया गया, ऐसा स्वागत भारत में कभी किसी प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री तक के लिए नहीं हुआ.
बारबााडोस से दिल्ली और फिर दिल्ली से मुंबई पहुंचे खिलाड़ियों के स्वागत में भव्य रोडशो का आयोजन किया गया. विक्ट्री परेड के लिए लाखों की संख्या में लोग मुंबई की सड़कों पर उतर आए. टीम इंडिया को लेकर विस्तारा का विशेष विमान जैसे ही मुंबई एयपोर्ट पर पहुंचा, विमान पर दोनों ओर से पानी की बौछार करके खिलाड़ियों का स्वागत किया गया.
प्रधानमंत्री से मिली टीम इंडिया
गुरुवार की सुबह दिल्ली पहुंचने पर टीम इंडिया के खिलाड़ी सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. पीएम हाउस में पीएम मोदी ने नाश्ते पर टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों से मुलाकात की.
मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमारे चैंपियंस के साथ एक शानदार मुलाकात. 7, लोक कल्याण मार्ग में विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और प्रतियोगिता के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार संवाद किया.’
कई खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर तस्वीरें भी साझा की. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी और अपनी पत्नी संजना गणेशन की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें मोदी उनके 10 महीने के बेटे अंगद को गोद में लिए हुए थे और इस पल का आनंद ले रहे थे.
कुलदीप यादव ने भी अपनी बातचीत की तस्वीरें साझा कीं. मोदी द्वारा गले लगाए जाने के दौरान वह भावुक होते दिखे. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उनके माता-पिता ने मुस्कुराते हुए मोदी के साथ तस्वीरें खिंचवाई.
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलना कितना बड़ा सम्मान है.’
खराब मौसम के कारण देर से स्वदेश वापसी
पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप जीतने वाली रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम तूफान बेरिल के चलते बारबाडोस में शटडाउन के कारण खिताब जीतने के तुरंत बाद स्वदेश नहीं लौट पाई थी. खिलाड़ी अपने होटल में ही रुके थे जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड -बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने वापसी के लिए विशेष उड़ान का इंतजाम किया.
Tags: BCCI Cricket, Cricket news, Rohit sharma, T20 World Cup, Team indiaFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 18:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed