गुड़िया प्रकरण: भाजपा नेत्रियों पर भड़के कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह बोले-तरस आता है

Kotkhai gang Rape and Murder: विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल विधानसभा में गृह विभाग के जबाव के हवाले से बताया कि प्रदेश में 2018 में रेप के 390 मामले सामने आए थे, 2019 में 345, 2020 में 333 और 2021 में रेप के 359 मामले सामने आए हैं.

गुड़िया प्रकरण: भाजपा नेत्रियों पर भड़के कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह बोले-तरस आता है
हाइलाइट्सHp news Congress shimla mla vikramaditya singh attacks on bjp women leader over gudia murder and rape case hpvk शिमला. हिमाचल प्रदेश में बहुचर्चित गुड़िया प्रकरण पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की एक टिप्पणी पर सियासी बवाल मचा है. बीते दो दिनों से भाजपा नेत्रियों की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस पर प्रतिभा सिंह के बेटे और शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जय राम सरकार के साढ़े चार साल में 1500 से बलात्कार के मामले आए, उन पर भी भाजपा महिला नेत्रियों ने तांडव मचाया होता तो वे उनके मुरीद हो जाते. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा नेत्रियों पर उन्हें तरस आता है, क्योंकि वे राजनीति की शिकार हैं और जो राजनीतिक आका उन्हें आदेश देते हैं, उन पर चलने को वो मजबूर हो जाती हैं. विक्रमादित्य सिंह ने आंकडे भी पेश किए हैं. युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी ने भी भाजपा पर हमला बोला. निगम ने कहा कि जिस मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां सेंक भाजपा सत्ता में आई, जरा अब भाजपा नेता बताएं कि क्या उस पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रतिभा सिंह ने कहीं नहीं कहा कि ये छोटी घटना थी, प्रतिभा सिंह का कहने मतलब था, भाजपा ने इस मामले पर बेवजह राजनीतिक तूल दिया, कोटखाई और ठियोग थाने में आग लगाई गई. उन्होंने कहा कि अब भाजपा की सरकार के 5 साल पूरे हो रहे हैं, लेकिन असली मुजरिम को न सीबीआई पकड़ पाई और न ही सरकार. आज तक गुड़िया को न्याय नहीं मिला है. उन्होंने कहा-प्रतिभा सिंह तो स्वयं कोटखाई जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर आईं थी, उनकी मदद की थी. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा प्रोपेगेंडा कर रही है, जनता सब जानती है. विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल विधानसभा में गृह विभाग के जबाव के हवाले से बताया कि प्रदेश में 2018 में रेप के 390 मामले सामने आए थे, 2019 में 345, 2020 में 333 और 2021 में रेप के 359 मामले सामने आए हैं. युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि प्रतिभा सिंह का कहने ये अभिप्राय ये नहीं थी, भाजपा नेता इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है और असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है. निगम ने कहा कि मैं भाजपा नेताओं से पूछना चाहता हूं कि जिस मुद्दे पर भाजपा सत्ता में आई, राजनीतिक रोटियां सेंकी, क्या उस पीड़ित परिवार को न्याय मिला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गुड़िया के नाम से बोर्ड का गठन किया, उसमें क्या काम हुआ. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता जानबूझकर जनता को उलझा रही है. तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, लेकिन जब केंद्र सरकार टाल दिया था. कांग्रेस सरकार हाईकोर्ट गई तो अदालत के आदेश के बाद जांच शुरू हुई, ये कांग्रेस का दम था. पुलिस भर्ती पर सीबीआई जांच का क्या हुआ उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती मामले में सीएम जय राम ठाकुर ने सीबीआई जांच की बात कही थी, उसका क्या हुआ, अब क्यों सीबीआई जांच शुरू नहीं हो रही है, भाजपा केवल गुमराह कर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Himachal Congress, Himachal pradesh, Shimla NewsFIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 09:51 IST