रैपिड रेल प्रोजेक्ट में नौकरी का सुनहरा मौका! आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज में शुरू हुआ रोजगार मेला
रैपिड रेल प्रोजेक्ट में नौकरी का सुनहरा मौका! आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज में शुरू हुआ रोजगार मेला
Jobs in Rapid Rail: आईटीआई इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक डिप्लोमा, बीटेक 2021-2022 पासआउट छात्रों के लिए रैपिड रेल प्रोजेक्ट में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इसके लिए 1 जुलाई से आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज में रोजगार मेला शुरू हो गया है.
रिपोर्ट- विशाल झा
गाजियाबाद. आईटीआई इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक आईटीआई डिप्लोमा, बीटेक 2021-2022 पासआउट छात्रों के लिए रैपिड रेल प्रोजेक्ट में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. जर्मन की डीबी इंजीनियरिंग एंड कंसल्टिंग गवर्मेंट कंपनी भर्ती करेगी. दिल्ली से लेकर मेरठ तक 82 किलोमीटर लंबा रैपिड रेल कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है. वर्तमान में इस प्रोजेक्ट में 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी और 1100 से ज्यादा इंजीनियर काम कर रहे हैं. वहीं, यह काम 2025 तक चलेगा.
बहरहाल, यह प्रोजेक्ट अपने समय से पूरा हो इसके लिए ही कंपनी को आईटी इंजीनियर और कर्मचारियों की जरूरत है. इन सभी अभ्यार्थियों को सालाना 2 लाख से ढाई लाख रुपए तक की सैलरी पर रखा जाएगा.
आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज में शुरू हुआ रोजगार मेला
जिला रोजगार कार्यालय गाजियाबाद और आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज के संयुक्त प्रयास से रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. यह आज (1 जुलाई) को आयोजित किया जाएगा, जिसमें रैपिड रेल के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. न्यूज़ 18 लोकल को आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन एकेडमिक प्रोफेसर मोहम्मद वकील ने बताया कि जिले में रोजगार के लिए यह एक सुनहरा अवसर है.उन तमाम आईटीआई इलेक्ट्रिक डिप्लोमा और बीटेक के छात्र भर्ती में हिस्सा ले सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि रोजगार मेला सुबह करीब 9:30 शुरू होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi-Meerut RRTS Corridor, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 09:25 IST