समस्तीपुर में 10 फीट नीचे गिरी नीलगाय रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आई JCB देखें Video
समस्तीपुर में 10 फीट नीचे गिरी नीलगाय रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आई JCB देखें Video
कुआं गहरा होने के कारण नीलगाय उसमें से नहीं निकल पाई. इसकी सूचना मिलने पर ग्रामीण इकट्ठा होकर नीलगाय को कुएं से निकालने में जुट गए. ग्रामीण रस्सी बांधकर नीलगाय को बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते रहे, मगर वो इसमें नाकाम रहे. इसके बाद लोगों ने वहां जेसीबी मशीन मंगवाया और सीढ़ी का भी सहारा लिया. चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वो नीलगाय को सफलतापूर्वक कुएं से बाहर निकालने में सफल रहे
रितेश कुमार
समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर में मानवता की मिसाल देखने को मिली है. यहां 10 फीट नीचे गिरे नीलगाय को बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों ने घंटों प्रयास किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरबाधा गांव की है. जहां एक कुएं में नीलगाय अचानक गिर गई. कुआं गहरा होने के कारण नीलगाय उसमें से नहीं निकल पाई. इसकी सूचना मिलने पर ग्रामीण इकट्ठा होकर नीलगाय को कुएं से निकालने में जुट गए. ग्रामीण रस्सी बांधकर नीलगाय को बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते रहे, मगर वो इसमें नाकाम रहे.
इसके बाद लोगों ने वहां जेसीबी मशीन मंगवाया और सीढ़ी का भी सहारा लिया. चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण नीलगाय को सफलतापूर्वक कुएं से बाहर निकालने में सफल रहे. कुएं में ज्यादा देर रहने के कारण नीलगाय की तबियत बिगड़ गई.
ग्रामीणों ने अपने स्तर से किया प्रयास, फिर बुलाई JCB मशीन
ग्रामीणों ने इस घटना के संबंध में बताया कि अंधेरा होने के कारण नीलगाय कुएं में गिर गई. सुबह होने पर गांव में जब लोगों की चहल-पहल शुरू हुई तो कुएं से नीलगाय की चीख सुनाई दी. स्थानीय लोग आवाज सुनकर कुएं के पास पहुंचे तो नीलगाय को उसमें गिरा देखकर भौंचक्के रह गये. ग्रामीणों ने आस-पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी तो लोगों की भीड़ कुएं के पास जुट गयी. ग्रामीण नीलगाय को कुएं से बाहर निकालने के लिए रस्सी व बांस की सीढ़ी के सहारे कुएं से नीलगाय को निकालने में जुट गए, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद भी नीलगाय बाहर नहीं निकल सकी. इसके बाद लोगों को वहां जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी.
नीलगाय को निकालने के लिए हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन के सहयोग से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नीलगाय को रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकाला. लोगों ने बताया कि काफी देर तक कुएं में रहने के कारण नीलगाय की तबियत बिगड़ गई थी. हालांकि, कुछ देर बाद स्वास्थ्य में सुधार होने पर नीलगाय जंगल की ओर भाग निकली.
ग्रामीणों के सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची
ग्रामीणों का कहना है कि कुएं में नीलगाय के गिर जाने के कारण हम हरसंभव उसे बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को दी. परंतु सूचना मिलने के बाद भी न तो पुलिस और ना ही प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. गांववालों ने बताया कि कुएं में गिरी नीलगाय को निकालने के लिए लगभग चार घंटे का रेस्क्यू करना पड़ा, लेकिन इस दौरान किसी भी अधिकारी ने वहां पहुंचना जरूरी नहीं समझा. इसके कारण स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bihar News in hindi, Cow Rescue Operation, Rescue operation, Samastipur newsFIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 19:27 IST