मंडी में फिर दिखा बारिश का कहर बागीनाला में अचानक आए सैलाब से घबराए लोग- देखें Video
मंडी में फिर दिखा बारिश का कहर बागीनाला में अचानक आए सैलाब से घबराए लोग- देखें Video
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार को अचानक हुई मूसलाधार बारिश के कारण बागीपुल नामक स्थान से होकर गुजरने वाले बागीनाला ने फिर से रौद्ररूप धारण कर लिया, जिस कारण लोग सहम उठे. पराशर की पहाड़ियों पर मूसलाधार बारिश के कारण बागी नाले में भारी मात्रा में मलबा और पानी बहकर आ गया. इसका दृश्य काफी ज्यादा भयावह था. लोगों ने इसका वीडियो बनाया, जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शनिवार को बारिश के तांडव के बाद रविवार को एक बार फिर बारिश का कहर देखने को मिला. यहां दोपहर तक पूरे जिला में अच्छी धूप खिली रही और लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और जिला के कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश शुरू हो गई.
इसमें द्रंग क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश का कहर देखने को मिला. इस बारिश के कारण बागीपुल नामक स्थान से होकर गुजरने वाले बागीनाला ने फिर से रौद्ररूप धारण कर लिया, जिस कारण लोग सहम उठे. पराशर की पहाड़ियों पर मूसलाधार बारिश के कारण बागी नाले में भारी मात्रा में मलबा और पानी बहकर आ गया.
इसका दृश्य काफी ज्यादा भयावह था. लोगों ने इसका वीडियो बनाया, जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि गनीमत यह रही कि नाले में आए सैलाब के कारण किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
देखें वीडियो:-
इसकी पुष्टि करते हुए मंडी के डीसी अरिंदम चौधरी ने बताया कि बागी नाले में आई बाढ़ के कारण बागीपुल स्थित स्कूल की दीवार को नुकसान हुआ है, जबकि इसके अलावा किसी भी प्रकार के अन्य नुकसान की जानकारी नहीं है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से बरसात के मौसम में एहतिआत बरतने का आहवान किया है.
इस नाले में बह गए थे 6 लोग, 4 अब भी लापता
इस पहले शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण भी बागी नाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया था. संदोओ गांव में इस नाले के बहाव के कारण 6 लोग बह गए थे, जिसमें से अभी तक सिर्फ दो बच्चियों के शव ही मिल पाए हैं, जबकि 4 लोग अभी तक लापता हैं और उनकी तलाश जारी है. क्षेत्र के लोग लगातार हो रही बारिश के कारण सहम उठे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Mandi newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 09:39 IST