श्रद्धा वॉलकर मर्डर केसः आफताब ने तोष में खरीदी थी चरस गेस्ट हाउस पर होगी कार्रवाई! 

Shraddha Walkar Murder Case: ग्राम पंचायत बरशौणी के उपप्रधान लुदर चंद ने कि 19 नवंबर को दिल्ली पुलिस की टीम तोष गांव में पहुंची थी और गेस्ट हाउस मालिक कमल चंद और उनके बेटे नरेंद्र कुमार से पूछताछ की.

श्रद्धा वॉलकर मर्डर केसः आफताब ने तोष में खरीदी थी चरस गेस्ट हाउस पर होगी कार्रवाई! 
हाइलाइट्सतोष गांव में व्हाट लोट्स गेस्ट हाउस मालिक कमल चंद और उनके बेटे नरेंद्र से पूछताछ.श्रद्धा और आफताब ने ऑनलाइन बुकिंग में 3,090 रुपये की पेंमेंट की थी. कुल्लू. दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा वॉलकर मर्डर केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस को श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों की तलाश है. इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस की एक टीम ने कुल्लू के मणिकर्ण  के तोष गांव  में भी पूछताछ की है. यहां तोष गांव में व्हाट लोट्स गेस्ट हाउस मालिक कमल चंद और उनके बेटे नरेंद्र से पूछताछ की गई है. दिल्ली पुलिस की टीम ने अफताब से फोन पर बात कर गेस्ट हाउस में श्रद्धा के साथ रुकने की बात कबूल की है. जानकारी के अनुसार, बीते 19  नवंबर की दोपहर एक बजे दिल्ली पुलिस की टीम ने तोष पहुंची थी, जिसके बाद गेस्ट हाउस मालिक  कमल चंद और नरेंद्र से ढाई घंटे तक पूछताछ की. पुलिस टीम ने ऑनलाइन  ट्रांजेशन की डिटेल का रिकॉर्ड लिया और लौट गई. सूत्रों से पता चला है कि तोष  में आफताब ने चरस भी खरीदी थी. गेस्ट हाऊस मालिक कमल चंद ने कहा कि अप्रैल माह में अफताब ने ऑनलाईन गेस्ट हाऊस में बुकिंग करवाई थी और उसके बाद 6 अपैल को सुबह  तोष गेस्ट हाउसमें पहुंचे थे. 7 अप्रैल को कुटला गांव में दोनों साथ लाए टैंट में रहे. बाद में दोनों 8 अप्रैल को गेस्ट हाउस में रुकने के बाद 9 अप्रैल को लौट गए थे. मालिक ने बताया कि गेस्ट हाउस  में मुंबई के 2 वर्कर थे, जिन्होंने श्रद्धा और अफताब को सर्विस दी थी. ऑनलाइन बुकिंग में आफताब  और श्रद्धा ने  3,090 रुपये की पैंमेंट की थी.  6 अप्रैल को आफताब ने ऑनलाइन पेमेंट से 720 रुपये खाने और  1500 रूम रेंट के दिए। 8 अप्रैल को  श्रद्धा ने अपने अकांउट से 870 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट की. आपके शहर से (कुल्‍लू) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब कुल्‍लू ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर हिमाचल चुनावः नतीजों से पहले ही कौल सिंह ने जताई CM पद पर दावेदारी, कहा- मेरे जैसा अनुभवी कोई नहीं हिमाचल चुनाव: सर्वे के बाद कांग्रेस में CM की रेस शुरू, दिल्ली में डेरा डालने की कवायद तेज 9 घंटे-126 किमी का सफरः जसप्रीत ने साइकिल से फतेह की मंडी की सबसे ऊंची चोटी श्रद्धा हत्याकांडः ‘मणिकर्ण घाटी को बदनाम करना गलत, यहां केवल घूमने आया था प्रेमी जोड़ा’ हिमाचल चुनावः जिस सियासी दल ने किया कांगड़ा का किला फतेह, उसी की प्रदेश में बनेगी सरकार हिमाचल में बन रही नकली दवाएं, बद्दी में गोदाम से मिला जखीरा, क्रेटा गाड़ी से हो रही थी सप्लाई हिमाचल के देहरा से MLA होशियार सिंह हुए बीमार, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हिमाचल चुनावः हवाई जहाज में CM जयराम और सुखविंदर सुक्खू हुए आमने-सामने तो क्या बात हुई? PICS: फ्रेंडशिप पीक पर आशुतोष की तलाश, हेलिकॉप्टर से भी मिली निराशा, एक और रेस्क्यू टीम भेजी हिमाचलः मनाली की फ्रैंडशिप पीक पर एवलांच में शिमला का युवक लापता, साथियों के साथ ट्रेकिंग पर गया था आशुतोष हिमाचल चुनावः मैं मुख्यमंत्री बनूंगा या नहीं, समय आने पर पता चलेगाः जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब कुल्‍लू ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर दिल्ली पुलिस की एक टीम ने कुल्लू के मणिकर्ण के तोष गांव में भी पूछताछ की. तस्वीर तोष गांव की है, वहीं, ग्राम पंचायत बरशौणी के उपप्रधान लुदर चंद ने कि 19 नवंबर को दिल्ली पुलिस की टीम तोष गांव में पहुंची थी और गेस्ट हाउस मालिक कमल चंद और उनके बेटे नरेंद्र कुमार से पूछताछ की. कार्रवाई करेगा टूरिज्म विभाग जिला पर्यटन अधिकारी सुनयैना शर्मा ने कहा कि   व्हाट लोट्स गेस्ट हाउस  की विभाग के पास रजिस्ट्रेशन है. जानकारी मिली है कि श्रद्धा और आफताब वहां पर रहे. इस दौरान गेस्ट हाउस मालिक ने आफताब का आधार कार्ड की कॉपी मांगी थी. उन्होंने कहा कि गेस्ट हाउस मालिक ने विजिटर बुक में एंट्री की थी या नहीं, इसको लेकर रिकॉर्ड मांग गया है. अगर विजिटर बुक में एंट्री नहीं की होगी और उसको लेकर कानून के तहत जुर्माना किया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Kullu Manali News, Shraddha walkerFIRST PUBLISHED : November 23, 2022, 09:18 IST