हिमाचल में साल के पहले ही दिन भीषण अग्निकांड 17 मकान जलकर राख 100 लोग बेघर

Himachal Kullu Fire: हिमाचल प्रदेश के साल का पहला ही दिन अच्छी खबर नहीं लाया. कुल्लू के बंजार की जिभी घाटी के तांदी गांव में भीषण अग्निकांड में 17 घर जलकर राख हो गए.

हिमाचल में साल के पहले ही दिन भीषण अग्निकांड 17 मकान जलकर राख 100 लोग बेघर
कुल्लू. हिमाचल प्रदेश में नए साल के पहले ही दिन बड़ा हादसा हुआ. कुल्लू जिले की बंजार घाटी में कड़ाके की ठंड में भीषण अग्निकांड हुआ है. बुधवार को बंजार घाटी के जिभी के तांदी गांव में आग लग गई और फिर एक के बाद एक, पूरा गांव आग की चपेट में आ गया. इस अग्निकांड में लकड़ी से बने 17 घर, 7 गोशालाएं और देवता का भंडार भी जलकर राख हो गया. घटना के बाद गांव के 100 के करीब लोगों के सिर से छत छिन गई. आग बुझाने के लिए लगातार लोग और फ्रायर बिग्रेड की टीम लगी रही, लेकिन घरों को नहीं बचाया जा सका. करीब पांच घंटे बाद आग पर काबू तो पाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो गया था. जानकारी के अनुसार, बंजार घाटी के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्थल जिभी के तांदी गांव में अग्निकांड में करीब 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि एक गोशाला में रखी घास से आग लगना शुरू हुई और फिर धीरे धीरे सभी घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही आग बुझाने की कोशिशें की. हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन ने बताया कि तांदी गांव  भयंकर अग्निकांड में 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवारों को 15-15 हजार रुपये की फौरी राहत के अलावा, तिरपाल, रजाई, कंबल सहित खाने-पीने के बर्तन सहित राशन बांटा है. उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि भीषण अग्निकांड हुआ है और लोगों के घरों के अलावा, मकान और गौशालाएं, देवता का भंडार जल गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रभावित की पूरी मदद की जाएगी. कुल्लू की डीसी तारुल स. रवीश ने बताया कि एसडीएम बंजार मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन किया है. घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू का तांदी गांव. सीएम सुक्खू ने जताया दुख सूबे के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटना पर दुख जताया और कहा कि कुल्लू जिले के गांव तांदी बंजार में अचानक आग लगने से कई आवासीय घरों और गोशालाओं को भारी क्षति पहुंची है. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर बचाव और राहत कार्य को युद्धस्तर पर शुरू किया है. प्रभावित परिवारों को 15,000-15,000 रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है। साथ ही, कंबल, तिरपाल और बर्तन किट भी वितरित किए गए हैं. अधिकारियों को राहत कार्यों के प्रति सजग रहने और प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए गए हैं. Tags: Fire incident, Forest fire, Himachal Pradesh News Today, Kullu NewsFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 06:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed