कैसे सहूं तकलीफ गए थे कमाने पैसे ताबूत में लौटे वतन फूटा आंसुओं का सैलाब
कैसे सहूं तकलीफ गए थे कमाने पैसे ताबूत में लौटे वतन फूटा आंसुओं का सैलाब
मिडिल ईस्ट देश कुवैत में एक 7 मंजिल वाले इमारत में भीषण आग लगने से कम से कम 49 लोग मारे गए हैं, जिनमें से 45 भारत के नागरिक हैं. मारे गए लोगों में अधिकांश केरल के रहने वाले थए. शुक्रवार की सुबह को उनका शव कोचिन एयरपोर्ट पहुंचा, जहां ताबूत देखते ही इंतजार कर रहे परिजनों के आंखों में आंसू के सैलाब उमड़ पड़े.
कोच्चि. कुवैत के भयावह आग कांड में मारे गए भारतीयों का शव शुक्रवार को कोचीन इंटरनेशल एयरपोर्ट पर पहुंचा. वहां पर मौजूद लोगों की सूनी आंखें बस अपनों के आने की इंतजार कर रहीं थी और जैसे ही ताबूत में लिपटे हुए शव हवाई जहाज से बाहर निकले, लोगों की आंखे विह्वल हो कर भर आईं. माहौल अत्यंत हृदय विदारक था. जब ताबूत एक एक कर बाहर लाए जाने लगे तो वहां मौजूदा उनके प्रियजन चीत्कारने लगे. वहीं, केरल पुलिस ने दिवंगत लोगों को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया.
कुवैत में भयावह आगकांड में मारे गए अपने प्रियजनों के शव लेने के लिए शोकाकुल परिवार शुक्रवार को कोच्चि एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. साथ ही एयरपोर्ट पर राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी पहुंचे थे. वे वहां पहुंच लोगों से मिलकर उनका ढांढस बंधाया और सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्गो टर्मिनल पर दृश्य हृदय विदारक था, क्योंकि वहां एकत्रित लोगों के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे.
सात मंजिला बिल्डिंग के किचन में लगी थी आग
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में सात मंजिला बिल्डिंग के किचन में भीषण आग लगने से 49 विदेशी मजदूरों की मौत हुई थी और इसमें 50 अन्य लोग घायल हो गए थे. इनमें से ज्यादातर भारतीय थे और शेष पाकिस्तान, फिलिपीन, मिस्र और नेपाल के नागरिक थे. हादसे में मारे गए 45 भारतीयों के शवों को लेकर भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का विमान सुबह के लगभग 10.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचा, लेकिन आवश्यक सुरक्षा मंजूरी के मद्देनजर एक घंटे बाद ही ताबूतों को बाहर लाया जा सका.
जैसे ही कार्गो से निकले शव फूट पड़ा आंसू का सैलाब
सुबह साढ़े छह बजे से ही शोकाकुल परिवार एयरपोर्ट पर धैर्यपूर्वक इंतजार कर रहे थे. जैसे ही हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने सुबह के 11.30 बजे कार्गो टर्मिनल से ताबूत लाने शुरू किए और उन्हें पहले से फिक्स स्टेज पर रखना शुरू किया, माहौल बहुत ही ज्यादा गमगीन हो गया. परिवार के सदस्यों ने जब ताबूतों पर अपने प्रियजनों के नाम देखे तो टर्मिनल पर मौजूद लोगों के सब्र का बांध टूट गया और वहां का दृश्य अत्यंत गमगीन हो गया. केरल के 23, तमिलनाडु के सात और कर्नाटक के एक व्यक्ति का शव भारतीय वायुसेना के सी-130जे विमान से कुवैत से वापस लाया गया.
सीएम भी पहुंचे
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह और सुरेश गोपी, राज्य मंत्री के राजन, पी राजीव, वीना जॉर्ज, कदन्नापल्ली रामचंद्रन और रोशी ऑगस्टीन, विपक्ष के नेता वी डी सतीशन, कई अन्य विधायकों और सांसदों सहित कई नेता दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थे. मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने एक घंटे से अधिक समय तक इंतजार किया और दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी. नेताओं ने सभी 31 शवों पर पुष्पांजलि अर्पित की.
एक परिवार के दो लोगों की मौत
चेंगन्नूर के एक परिवार के दो सदस्यों की इस दुर्घटना में मौत हो गई. इस घटना में मरने वालों में चेंगन्नूर के मैथ्यू थॉमस (53) और पयप्पडु के उनके भतीजे शिबू वर्गीस (30) भी शामिल हैं. शव लेने आए एक रिश्तेदार ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘शिबू एनबीटीसी कंपनी में अकाउंटेंट के रूप में काम करते थे, जबकि मैथ्यू उसी कंपनी के दूसरे विभाग में काम करते थे.’ रिश्तेदार ने बताया कि शवों को तिरुवल्ला के पुष्पगिरी मेडिकल कॉलेज में ले जाया जायेगा तथा बाद में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 18:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed