बड़े राज्य में नहीं इस छोटे में हाईवे किनारे सबसे ज्यादा हैं होटल-रेस्त्रां
बड़े राज्य में नहीं इस छोटे में हाईवे किनारे सबसे ज्यादा हैं होटल-रेस्त्रां
हाईवे या एक्सप्रेसवे पर सफर के दौरान आपको जगह-जगह रेस्त्रां और होटल मिलते हैं. लेकिन यह जानकर हैरानी होगी कि हाईवे किनारे ये सुविधाएं बड़े राज्यों में नहीं छोटे में ज्यादा हैं. आइए जानते हैं कि कौन-कौन से राज्य टॉप पर हैं?
नई दिल्ली. हाईवे और एक्सप्रेसवे में सफर करते समय आपको तमाम होटल रेस्त्रां, पेट्रोल पंप समेत तमाम वे साइड एमेनिटीज मिलती हैं, जहां रुककर आप चाय नाश्ता करते है फिर पेट्रोल भराते हैं. लेकिन यह जानकर आपको हैरानी होगी कि हाईवे किनारे ये सुविधाएं बड़े राज्यों में नहीं छोटे राज्यों में ज्यादा हैं. आइए जानते हैं कि देश में कुल वे साइड एमेनिटीज बन चुकी हैं या बनने वाली हैं और कौन-कौन से राज्य टॉप पर हैं.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए खास योजना पर काम कर रहा है, जिससे सफर के दौरान वाहन चालकों को परेशानी न हो. योजना के तहत नेशनल हाईवे पर 40 से 60 किमी. की दूरी पर हर तरह की सुविधा (Way Side Amenities) उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसमें होटल, रेस्त्रां से लेकर ट्रामा सेंटर तक शामिल होंगे. हाईवे और एक्सप्रेसवे में 704 वे साइड एमेनिटीज बनाई जा रही हैं. इनमें से कई जगह बन चुकी हैं, तमाम में काम चल रहा है या प्लानिंग में शामिल हैं.
इस छोटे राज्य में सबसे ज्यादा
सबसे ज्यादा वे साइड एमेनिटीज उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों में नहीं राजस्थान में हैं, मंत्रालय के अनुसार यहां पर एक्सप्रेसवे और हाईवे किनारे 81 वे साइड एमेनिटीज. दूसरा नंबर मध्य प्रदेश का है,यहां पर 76 हैं. तीसरा नंबर महारष्ट्र 63 और चौथा नंबर उत्तर प्रदेश का 54 हैं. आपको यह जानकर और ताज्जुब होगा कि हरियाणा जैसे छोटे राज्य में 51 वे साइड एमेनिटीज बन रहे हैं या बन चुके हैं, यानी उत्तर प्रदेश से केवल 3 कम हैं. गुजरात में 46 हैं.
ये सुविधाएं होंगी
वे साइड एमेनिटीज के तहत रेस्टोरेंट, ढाबा, पेट्रोल पंप, इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन, पार्किंग की सुविधा, ट्रक ड्राइवरों के आराम करने के लिए डॉर्मिटोरी और ट्रामा सेंटर भी होगा. यानी हादसा होने या तबियत खराब होने की स्थिति पर पीडि़त को तुरंत उपचार मिल सकेगा. यह सुविधा 23 राज्यों में उपलब्ध होगी.
पहले हाईवे पर होती थी परेशानी
नेशनल हाईवे की कुल लंबाई 140937 किमी. है. इनमें तमाम हाईवे ऐसे हैं, जहां पर काफी दूर तक कोई सुविधा नहीं होती है. यानी होटल, रेस्त्रां से लेकर चालकों के आराम करने की कोई व्यवस्था नहीं है. इस तरह लंबी दूरी का सफर करने वाले वाहन चालकों को परेशानी होती है. कई बार स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी होती है, उसका भी उपचार नहीं हो मिल पाता है. हाईवे पर सफर करने वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वे साइड एमेनिटीज विकसित की जा रही हैं.
Tags: Expressway Hotels, Road and Transport MinistryFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 11:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed