राह तक रहे थे स्टार्मर गड़गड़ाते हेलीकॉप्टर से उतरे PM मोदी लंदन ट्रिप का बेस्ट वीडियो आप भी देखिए

PM Modi UK Visit Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूके दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक और हाईप्रोफाइल रहा. जैसे ही पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर लंदन में उतरा, प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर खुद उनका स्वागत करने पहुंचे. आसमान में गूंजते हेलीकॉप्टर की आवाज के बीच पीएम मोदी का अंदाज, चेहरे की आत्मविश्वास भरी मुस्कान और स्टार्मर की गर्मजोशी ने इस मुलाकात को यादगार बना दिया. पीएम मोदी ने इस यात्रा को “हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए लाभदायक” बताया और कहा कि भारत-ब्रिटेन की साझेदारी अब साझा विकास और समृद्धि की नई राह पर बढ़ रही है. विदेश नीति, निवेश, डिफेंस और एजुकेशन से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने साझा बयान जारी कर दोस्ती को और मजबूत करने का भरोसा जताया. PM मोदी ने X पर वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा – “लंदन विजिट के कुछ शानदार पल साझा कर रहा हूं.” आप भी देखिए ये धमाकेदार वीडियो....

राह तक रहे थे स्टार्मर गड़गड़ाते हेलीकॉप्टर से उतरे PM मोदी लंदन ट्रिप का बेस्ट वीडियो आप भी देखिए