राफेल टाइफून F-22 F-35 ज्यादातर ग्रे रंग के ही क्यों होते हैं फाइटर जेट

Fighter Jets Paint: आसमान में उड़ते लड़ाकू विमान सिर्फ ताकत का प्रतीक नहीं होते, वे तकनीक और रणनीति की उड़ान भी होते हैं. आपने ध्यान दिया होगा कि राफेल हो या एफ-22 रैप्टर, एफ-35 लाइटनिंग हो या रूस का Su-57, लगभग सभी फाइटर जेट ग्रे रंग के होते हैं. सवाल उठता है कि क्यों? क्या यह महज एक संयोग है या इसके पीछे कोई गहरी प्लानिंग है? सच यह है कि फाइटर जेट का रंग सिर्फ लुक्स या यूनिफॉर्मिटी के लिए नहीं होता. यह सीधे मिशन की सफलता, सुरक्षा और प्रदर्शन से जुड़ा होता है. आइए जानते हैं कैसे.

राफेल टाइफून F-22 F-35 ज्यादातर ग्रे रंग के ही क्यों होते हैं फाइटर जेट