बिहार की बेटी का कमाल Google ने दिया 60 लाख का पैकेज कहां से किया बीटेक
बिहार की बेटी का कमाल Google ने दिया 60 लाख का पैकेज कहां से किया बीटेक
Jobs in google, Success Story: बिहार की एक बेटी ने गूगल में नौकरी पाई है. भागलपुर की रहने वाली इस लड़की को गूगल ने 60 लाख का पैकेज दिया है. खास बात यह है कि इस लड़की ने झारखंड से बीटेक किया है.
Success Story: कहते हैं प्रतिभाएं अपना मुकाम खुद ब खुद बना लेती हैं. अक्सर हमारे पास ऐस उदाहरण देखने को मिल जाते हैं. ऐसा ही एक ताजा उदाहरण बिहार से सामने आया है. यहां बिहार के भागलपुर की बेटी को गूगल ने 60 लाख का पैकेज दिया है, जिसके बाद से परिवार वालों से लेकर रिश्तेदारों में खुशी की लहर है. बिहार की अलंकृता साक्षी ने गूगल में नौकरी पाकर उन तमाम लोगों के लिए एक मिसाल कायम की है, जो जिंदगी में बड़ा मुकाम हासिल करना चाहते हैं. अलंकृता ने उन बेटियों के लिए भी एक नई दिशा देने का काम किया है, जो आगे बढ़कर कुछ करना चाहती हैं.
कौन हैं अलंकृता साक्षी?
अलंकृता साक्षी बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड के सिमरा गांव की रहने वाली हैं. अलंकृता के पिता शंकर मिश्रा वर्तमान में झारखंड के कोडरमा में रहते हैं. वह कोडरमा में एक निजी कंपनी में काम करते हैं. उनकी मां रेखा मिश्रा एक निजी स्कूल में टीचर हैं. माता पिता के कोडरमा में रहने के कारण उनका बचपन भी वहीं बीता. अलंकृता ने दसवीं की पढ़ाई कोडरमा से पूरी की. उसके बाद बारहवीं में उनका एडमिशन जवाहर नवोदय विद्यालय, कोडरमा में हो गया. बाद में उन्होंने हजारीबाग से बीटेक की डिग्री ली.
बेंगलुरू में करती हैं जॉब
बीटेक करन के बाद अलंकृता को नौकरी मिल गई, जिसके बाद वह बेंगलुरू में रहती हैं. यहां पर उन्होंने कई अलग अलग मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ काम किया. इसी दौरान उन्होंने गूगल में भी नौकरी के लिए अप्लाई किया. अब उनका सेलेक्शन गूगल के लिए हो गया है. उन्हें 60 लाख रुपये का पैकेज मिला है. अलंकृता की शादी भागलपुर जिले के पोठिया गांव के मनीष कुमार से हुई है. मनीष भी बैंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते हैं. अलंकृता के ससुर राजीव नयन चौधरी नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में हेड क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं. अलंकृता के सेलेक्शन के बाद उनके गांव से लेकर ससुराल पक्ष में खुशी का माहौल है. सभी का कहना है कि गूगल जैसी कंपनी में सेलेक्ट होना गर्व की बात है.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Google, Google chrome, Jobs, Jobs newsFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 13:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed