संजय रॉय का दोस्‍त खोलेगा कत्‍ल के राज हत्‍या के बाद उसके पास ही जाकर सोया था

कोलकाता डॉक्‍टर रेप मर्डर केस की जांच कर रही सीबीआई अब संजय रॉय के दोस्‍त एएसआई अरूप दत्‍ता का पॉलीग्राफ टेस्‍ट करने जा रही है. इससे ट्रेनी डॉक्‍टर के कत्‍ल का राज खुलने की उम्‍मीद है. उधर, ममता बनर्जी के इस्‍तीफे की मांग को लेकर मंगलवार को कोलकाता में खूब बवाल हुआ. बीजेपी ने बुधवार को बंगाल बंद बुलाया है.

संजय रॉय का दोस्‍त खोलेगा कत्‍ल के राज हत्‍या के बाद उसके पास ही जाकर सोया था
13 दिन बीत गए, लेकिन कोलकाता डॉक्‍टर रेप मर्डर की गुत्‍थी सुलझ नहीं पाई. देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई 11 दिन से पूछताछ कर रही है. अब तक 100 से ज्‍यादा लोगों से सवाल-जवाब क‍िए जा चुके हैं. आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्र‍िंसिपल डॉ. संदीप घोष समेत कई लोगों के पॉलीग्राफ टेस्‍ट कराए जा चुके हैं, लेकिन कोई पुख्‍ता सबूत अब तक नहीं मिला है. इसल‍िए अब सीबीआई मुख्‍य आरोपी संजय रॉय के उस दोस्‍त का पॉलीग्राफ टेस्‍ट करवाने जा रही है, जिसके पास संजय रॉय कत्‍ल वाली रात जाकर सोया था. अरूप दत्‍ता नाम का यह शख्‍स कोलकाता पुल‍िस में एएसआई है. कहा जा रहा है क‍ि ट्रेनी डॉक्‍टर का कत्‍ल करने के बाद संजय रॉय अरूप दत्‍ता के ही बैरक में जाकर सो गया था. सूत्रों के मुताबिक, वारदात की रात आरोपी संजय रॉय ने ASI अरूप दत्‍ता को फोन भी किया था. CBI जानना चाहती है क‍ि अरूप दत्ता से संजय रॉय की फोन पर क्या बात हुई. ASI अरूप दत्ता संजय रॉय के बारे में क्या जानता है. इस कत्‍ल के बारे में उसके पास क्‍या जानकारी है. CBI को आशंका ASI अरूप दत्ता कुछ छुपा रहा है. क्या उसे हत्या की जानकारी थी? दत्ता और आरोपी संजय रॉय का एक फोटो भी सामने आया था. इस केस में अरूप दत्‍ता 8वां शख्‍स है, जिसका झूठ पकड़ने वाली मशीन से टेस्‍ट कराया गया है. आइए जानते हैं इस मामले के लेटेस्‍ट अपडेट • मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के इस्‍तीफे की मांग करते हुए छात्रों ने नबन्‍ना मार्च निकाला. इसमें जमकर ह‍िंंसा हुई. प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए और पत्थर फेंके, जिससे पुलिस अधिकारियों के साथ झड़प हो गई. पुल‍िस ने 126 लोगों को ग‍िरफ्तार क‍िया है. • कोलकाता प्रदर्शन हिंसा में अब तक 10 एफआईआर दर्ज. छात्रों के हमले में 25 पुल‍िसकर्मी घायल हो गए. एक हवलदार के आंख की रोशनी चली गई, क्‍योंक‍ि एक ईंट आकर उसकी आंख पर लगी थी, जिसके बाद दिखना बंद हो गया. कई पुल‍िसकर्मियों के हाथ पैर टूट गए हैं. इन्‍हें अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है. • पुलिस लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले फटने के कारण कई प्रदर्शनकार‍ियों को भी गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने अजीबोगरीब दावा क‍िया है. कहा क‍ि इनमें से कई की चोटें गंभीर हैं. इन लोगों ने अपना सिर खुद ही फोड़ ल‍िया क्‍योंक‍ि पुल‍िस पर आरोप लगाया जा सके. कुछ छात्रों के आंखों की रोशनी जाने का डर है. • बीजेपी ने बुधवार को राज्‍य में बंद बुलाया है. उधर-ममता सरकार ने ऐलान क‍िया है क‍ि बंद नहीं होने देंगी. इससे बुधवार को भी टकराव के हालात बनने के आसार हैं. • भाजपा द्वारा बुलाए गए बंगाल बंद को रद्द करने की मांग को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में एक जनहित याच‍िका दाख‍िल की गई है. मांग की गई है क‍िसी भी तरह इस बंद को रोका जाए, क्‍योंक‍ि इससे ह‍िंंसा फैलने का खतरा है. • कोलकाता में छात्रों के प्रदर्शन पर पीड़िता के पिता ने कहा, जो छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं, अपनी जान खतरे में डालकर प्रदर्शन कर रहे हैं, हमें उनपर गर्व हो रहा है. वो आगे बढ़ें. सीबीआई पर हमें भरोसा है, वो कोशिश कर रहे हैं. • ‘नबन्ना अभियान’ रैली पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, जिस तरह शक्‍त‍ि के दम पर छात्रों के प्रदर्शन को कुचलने की कोश‍िश की गई, वो खौफनाक नजारा था. • बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कोलकाता पुलिस का वीडियो जारी क‍िया. वीडियो में पुलिस हॉकी से प्रदर्शनकारियों को पीटती नजर आ रही है. मालवीय ने सरकार से सवाल क‍िए हैं. • इस बीच डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर बुधवार को होम सेक्रेटरी की अध्यक्षता में हाई लेवल बैठक होने जा रही है. इसमें सभी राज्यों के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी शामिल होंगे. इसमें डॉक्‍टरों की सुरक्षा पर रणनीत‍ि बनेगी. Tags: Doctor murder, Kolkata News, Mamata banerjee, West bengalFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 23:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed