ओडिशा: 3 चीनी नागरिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस फर्जी लोन ऐप का मामला
ओडिशा: 3 चीनी नागरिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस फर्जी लोन ऐप का मामला
इमिग्रेशन ब्यूरो ने भारत में अवैध डिजिटल लोन ऐप (illegal digital loan app) संचालित करने के आरोप में तीन चीनी नागरिकों के खिलाफ ‘लुकआउट’ नोटिस जारी किया है. जुलाई महीने की शुरुआत में ऐसे ही एक आरोप में एक अन्य चीनी नागरिक के खिलाफ भी ‘लुकआउट’ नोटिस जारी किया गया था. एक आधिकारिक बयान के अनुसार यह लोग फर्जी लोन (fake loan) गिरोह से संबद्ध रखते हैं.
हाइलाइट्सतीन चीनी नागरिकों के खिलाफ ‘लुकआउट’ नोटिस जारी किया गया है.फेक लोन संचालित करने का आरोप. आरोपी इंडोनेशिया, श्रीलंका, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों में इसी तरह के घोटालों में शामिल
भुवनेश्वर. इमिग्रेशन ब्यूरो ने भारत में अवैध डिजिटल लोन ऐप (illegal digital loan app) संचालित करने के आरोप में तीन चीनी नागरिकों के खिलाफ ‘लुकआउट’ नोटिस जारी किया है. यह जानकारी इमिग्रेशन ब्यूरो के अधिकारियों ने दी है. ‘लुकआउट’ नोटिस ओडिशा की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing) ने जारी किया है. इस संबंध में आर्थिक अपराध शाखा को शिकायत मिली थी.
जुलाई महीने की शुरुआत में ऐसे ही एक आरोप में एक अन्य चीनी नागरिक के खिलाफ भी ‘लुकआउट’ नोटिस जारी किया गया था. एक आधिकारिक बयान के अनुसार यह लोग फर्जी लोन (fake loan) गिरोह से संबद्ध रखते हैं. इसके साथ ही फेक लोन ऐप संचालन के मुख्य आरोपी हैं. आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया है कि आरोपी व्यक्ति अवैध रूप से डिजिटल लोन ऐप संचालित कर रहा था. बयान में आगे जानकारी दी गई है कि देश भर में फर्जी लोन ऐप के ‘पीड़ितों’ की संख्या एक लाख से अधिक है.
इमिग्रेशन ब्यूरो ने बताया कि सबूतों के अनुसार फर्जी लोन ऐप को संचालित करने वाले लोग इंडोनेशिया, श्रीलंका, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों में इसी तरह के घोटालों में शामिल रहे हैं. इस मामले में अधिकारियों ने कहा कि फर्जी लोन ऐप संचालन के मामले की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: App, LoanFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 16:13 IST