लड़कों से ज्यादा लड़कियों को एडमिशन देकर IIM Raipur ने रचा इतिहास आईआईएम कोझीकोड में भी है लड़कियों का दबदबा

छत्तीसगढ़ के आईआईएम रायपुर (IIM Raipur) ने इस बार लड़कों से ज्यादा लड़कियों को एडमिशन दिया है. यह अपने आप में एतिहासिक है. एकेडमिक सेशन 2022-23 में लड़कों से 20 प्रतिशत अधिक लड़कियों का एडमिशन हुआ है.

लड़कों से ज्यादा लड़कियों को एडमिशन देकर IIM Raipur ने रचा इतिहास आईआईएम कोझीकोड में भी है लड़कियों का दबदबा
हाइलाइट्ससाल 2021 में 120 लड़कियों ने एडमिशन लिया था.इस साल 205 लड़कियों ने एडमिशन लिया है. एकेडमिक सेशन 2022-23 में लड़कों से 20 प्रतिशत अधिक लड़कियों का एडमिशन हुआ है नई दिल्ली. एक समय था जब मैनेजमेंट और बिजनेस जैसे सबजेक्ट पर लड़कों का एकाधिकार माना जाता था. लड़कियां भी इस फील्ड में कम इंटरेस्ट लेती थी. इन सबजेक्ट में वह कम संख्या में एडमिशन लेती थी. लेकिन यह बीते वक्त की कहानी है. अब समय बदल चुका है. लड़कियां हर फील्ड में इंटरेस्ट ले रही हैं. शिक्षा का क्षेत्र भी इस बदलाव से अछूता नहीं रह गया है. अब मैनेजमेंट कोर्स ही बात करें तो छत्तीसगढ़ के आईआईएम रायपुर (IIM Raipur) ने इस बार लड़कों से ज्यादा लड़कियों को एडमिशन दिया है. यह अपने आप में एतिहासिक है. मैनेजमेंट के इस कोर्स में एडमिशन टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह एडमिशन आईआईएम रायपुर मैनेजमेंट के फ्लैगशिप पीजी प्रोग्राम में हुआ है. रेशियो के हिसाब से बात करें तो एकेडमिक सेशन 2022-23 में लड़कों से 20 प्रतिशत अधिक लड़कियों का एडमिशन हुआ है. यह रेशियो बताता है कि लड़कियां अब मैनेजमेंट कोर्स में भी इंटरेस्ट ले रही हैं. अब इस फील्ड में भी लड़कियां पीछे नहीं रहना चाहती. क्या है एडमिशन नंबर आईआईएम रायपुर पीजी मैनेजमेंट प्रोग्राम में हुए एडमिशन नंबर भी काफी इंटरेस्टिंग हैं. एडमिशन नंबर की बात करें तो पीजी मैनेजमेंट प्रोग्राम में 205 लड़कियों को एडमिशन दिया गया है. जबकि इसी प्रोग्राम में कुल 125 लड़कों को एडमिशन दिया गया है. आईआईएम रायपुर के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि एडमिशन नंबर में लड़कियां ज्यादा हैं . पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2021 में 146 लड़के और 120 लड़कियों ने एडमिशन लिया था. इस बार फ्लैगशिप पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में एडमिशन नंबर कुछ और बता रहा है. आईआईएम कोझीकोड में भी लड़कियों का दबदबा लड़कियों के एडमिशन मामले में आईआईएम कोझिकोड (IIM Kozhikode) भी पीछे नहीं है. आईआईएम कोझीकोड में भी लड़कियों का दबदबा है. आईआईएम कोझिकोड के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स और फैकल्टी में महिलाओं की एक महत्वपूर्ण संख्या है. इतना ही नहीं, वर्ष 2022 में एडमिशन लेने वाली लड़कियों की प्रतिशत 46.7 थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Education, IIMFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 16:11 IST