सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़े आतंकियों के 9 सहयोगी दबाए बैठे थे गोला-बरूद
सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़े आतंकियों के 9 सहयोगी दबाए बैठे थे गोला-बरूद
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की तरफ से जबर्दस्त एक्शन लिया गया है. सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने कुल नौ आतंकियों के सहयोगियों को धर दबोचा. ये वो लोग हैं जो सीधे तौर पर आतंकी घटना में शामिल नहीं होते लेकिन आतंकियों की मदद करते हैं.
हाइलाइट्स सेना ने कुलगांव और अनंतनाग में एक्शन लिया. अनंतनाग से 3 और कुलगांव से 6 लोगों को दबोचा गया. सेना ने भारी मात्रा में हथयार और गोलाबारूद बरामद किया.
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली के प्रयासों में लगी भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना ने ऐसे नौ लोगों को धर दबोचा है जो घाटी में आतंक फैलाने वाले आतंकियों की मदद करते हैं. राज्य में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे देखते हुए इसे सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन माना जा रहा है. कुलगाम और अनंतनाग जिले में सेना की तरफ से यह कार्रवाई की गई. अनंतनाग में तीन और कुलगाम में आतंकियों के छह मददगार धर दबोचे गए.
सुरक्षाबालों की तराफ से बताया गया कि सोमवार को अनंतनाग के बिजबिहारा इलाके में तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था. इनके पास से भारी मात्रा में हथयार और गोला बारुद मिले। जिसके बाद अब कुलगाम के काजीगुंड के मालपोरा इलाके में हथियार और गोला-बारूद के साथ आतंकवादियों के छह और सहयोगी दबोचे गए. दोनों मामलों में उनके कब्जे से एक पिस्तौल, 2 पिस्तौल मैगजीन, 03 हथगोले, ए.के. 47 राइफल के कुछ राउंड और पिस्तौल बरामद हुए.
जिन लोगों को पकड़ा गया है उनके नाम सोहेल, जाहिद, फैजल, माहिद, नवीद, बिलाल अहमद हैं. पिछले कुछ समय में आंतकवादियों के खिलाफ एक्शन में भारतीय सुरक्षाबलों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है. बीते दिनों सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन के कार्यरत निरीक्षक कुलदीप मलिक शहीद आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए थे.
Tags: Indian army, Jammu and kashmir encounter, Jammu kashmir newsFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 23:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed