अस्पताल में था परिवार तभी अफसरों ने घर कर दिया सील फिर एक NRI ने जो किया
केरल के गांव में एक परिवार को साथ चौंकाने वाली घटना हुई. अस्पताल में थे तब बैंक ने उनके घर को सील कर दिया. उनको रात घर के बाहर ही गुजारनी पड़ी. हालांकि, एक शख्स देवदूत बनकर आया और उनके सारे कर्जे चुका दिया.
