19 एयरपोर्ट को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा लिस्ट में भोपाल-पटना भी शामिल
19 एयरपोर्ट को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा लिस्ट में भोपाल-पटना भी शामिल
Airport News: देश के 19 एयरपोर्ट ऐसे भी हैं, जिनको लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस लिस्ट में पटना और भोपाल का नाम देखकर आप भी चौंक जाएंगे. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...
Airport News: देश के करीब 19 एयरपोर्ट को लेकर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. यहां जिन 19 एयरपोर्ट की बात हो रही है, उसमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, मणिपुर, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर के कुछ एयरपोर्ट शामिल हैं. दरअसल, देश के 19 ऐसे एयरपोर्ट, जिनका पैसेंजर के इंतजार में महीना बीत गया, लेकिन उनके पास एक भी पैसेंजर नहीं पहुंचा.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 19 एयरपोर्ट की इस लिस्ट में भोपाल और पटना जैसे एयरपोर्ट का भी नाम शामिल है. दरअसल, मौजूदा समय में देश के करीब 52 एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिला हुआ है. इन 52 एयरपोर्ट में 15 एयरपोर्ट ऐसे हैं, जिनके पास सिर्फ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा ही है.
इन एयरपोर्ट्स से न ही कोई इंटरनेशनल फ्लाइट उड़ती है और न ही कोई इंटरनेशनल पैसेंजर पहुंचता है. इतना ही नहीं, यहां कुछ एयरपोर्ट तो ऐसे भी हैं, जहां पर डोमेस्टिक पैसेंजर के लाले भी पड़े हुए हैं. लंबे समय से यहां पर एयरपोर्ट के नाम पर सिर्फ इमारत ही खड़ी हुईं है. यह भी पढ़ें: दिमाग में हावी न हो पाए ‘दिल का दर्द’, सीआईएसएफ ने खोजा यह नया तरीका, मदद के लिए आगे आया कोई ‘खास’… बीते 12 सालों में दिल का यह दर्द केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के 1532 जवानों के दिमाग पर हावी होते दिखा है. भविष्य मे यह दर्द किसी भी जवान के लिए खतरा न बने, इसके लिए सीआईएसएफ ने एक अनूठी पहल की है. इस पहल के तहत, सुरक्षा बल के सभी सदस्यों को स्क्रीन किए जानें की तैयारी है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.
इन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नहीं उड़ीं एक भी फ्लाइट
एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, देश के कुल 15 एयरपोर्ट्स ऐसे हैं, जहां से सितंबर के महीने में एक भी इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेट नहीं हुई है. इन एयरपोर्ट्स में इंफाल, कुशीनगर, पोर्ट ब्लेयर, राजकोट, तिरुपति, शिरडी, अगरतला, औरंगाबाद, गया, बड़ोदरा, भावनगर और जाम नगर का नाम शामिल है. इसके अलावा, श्रीनगर, पटना और भोपाल एयरपोर्ट से भी एक भी इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेट नहीं हुई है. यह भी पढ़ें: अजीब था बोलने का अंदाज, चढ़ गया अफसर का पारा, जांच में सामने आया ऐसा सच, सन्न रह गए सबके सब… शक के आधार पर इस शख्स को हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि यह शख्स पहले घुसपैठ कर भारतीय सीमा में दाखिल हुआ. फिर स्थानीय एजेंट्स के साथ मिलकर पूरी साजिश रची. क्या है यह पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
इन पांच घरेलू एयरपोर्ट से भी नहीं उड़ी फ्लाइट्स
एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, देश के पांच ऐसे डोमेस्टिक एयरपोर्ट ऐसे हैं, जहां से सितंबर के महीने में एक भी डोमेस्टिक फ्लाइट ऑपरेट नहीं हुई है. इन एयरपोर्ट्स में पॉक्योंग (सिक्किम), रुपसी (असम), सोलापुर (महाराष्ट्र) और हिसार (हरियाणा) का नाम शामिल है. इसके अलावा, कुशीनगर एक ऐसा एयरपोर्ट है, जिसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिला हुआ है, लेकिन यहां से न ही एक भी इंटरनेशनल और न ही डोमेस्टिक फ्लाइट ने उड़ान भरी है.
Tags: Airport Diaries, Bhopal news, Bihar News, Mp news, Patna airport, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 14:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed