बड़कागांव में कांग्रेस की अंबा प्रसाद और BJP के रोशनलाल में कांटे का मुकाबला

Barkagaon Vidhansabha Chunav: झारखंड के पहले चरण के चुनाव में सबसे हॉट सीटों में शुमार है बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र. यहां इंडिया अलायंस की ओर से कांग्रेस की अंबा प्रसाद वर्तमान विधायक हैं और इनका मुकाबला बीजेपी के रोशन लाल चौधरी से है. जातिगत समीकरण की बिसात वाली इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प बन पड़ा है. आइये जानते हैं यहां कांटे का मुकाबला कैसे बन पड़ा है.

बड़कागांव में कांग्रेस की अंबा प्रसाद और BJP के रोशनलाल में कांटे का मुकाबला
हाइलाइट्स कोयला खदानों के गढ़ बड़कागांव सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प. कांटे के मुकाबले में बीजेपी और कांग्रेस में होगी आमने-सामने की टक्कर. जयराम की पार्टी भी लड़ाई में, 456 बूथ पर 386000 मतदाता करेंगे वोट. जावेद खान/रामगढ़. झारखंड विधानसभा चुनाव में खनिज संपदा से भरपूर बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र एक हॉट सीट बनी हुई है. यहां पर पहले चरण में 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 456 बूथ हैं. साथ ही 386000 मतदाता हैं. मतदान के लिए कुल 2220 मतदानकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय अर्धर्सेनिक बल और झारखंड पुलिस की तैनाती की गई है. सभी बूथों को सीसीटीवी कैमरे से लैश किया गया है. यहां से लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी साथ ही पहली बार ईएवीएम ले जाने वाले वाहनों को जीपीएस ट्रैकिंग से निगरानी की जाएगी. बता दें कि बीते 15 वर्षों से यहां पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा है. इस बार बीजेपी ने बड़कागांव सीट को अपने खाते में लेते हुए आजसू पार्टी के यहां से लगातार उम्मीदवार रहे रोशन लाल चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. एनडीए के एकजुट होने के बाद बड़कागांव में मुकाबला काफी दिलचस्प और कांटे का दिख रहा है. बता दें कि सबसे पहले यहां वर्तमान विधायक अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव ने काफी अरसे बाद कांग्रेस का खाता खोला था. उसके बाद अंबा प्रसाद की मां निर्मला देवी यहां से विधायक चुनी गईं. 2019 में अंबा प्रसाद ने यहां आजसू पार्टी के रोशन लाल चौधरी को 31000 से अधिक मतों से पराजित किया था. पिछले चुनाव में एनडीए की घटक दल भाजपा और आजसू पार्टी अलग-अलग लड़े थे. ऐसे में अंबा प्रसाद की आसानी से जीत हो गई थी. गौरतलब है कि वैश्य-तेली और कोइरी कुशवाहा बहुल इस सीट पर बीते 30 वर्षों से कोइरी-कुशवाहा और वैश्य तेली समुदाय से ही विधायक बनते आ रहे हैं. वर्ष 1995 से 2009 तक यहां पर कोइरी कुशवाहा जाति से आने वाले भाजपा के लोकनाथ महतो लगातार 15 वर्षों तक विधायक बने. वर्ष 2009 में वैश्य-तेली समाज से आने वाले कांग्रेस के योगेंद्र साहू ने यहां पर 2009 में बीजेपी के लोकनाथ महतो को 1100 वोटों से पराजित किया था. इसके बाद 2015 के चुनाव में योगेंद्र साव की पत्नी निर्मला देवी ने आजसू पार्टी के उम्मीदवार रोशन लाल चौधरी को मात्र 411 वोटों से पराजित किया था. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में योगेंद्र साव और निर्मला देवी की बड़ी बेटी अंबा प्रसाद ने रोशन लाल चौधरी को भारी मतों से पराजित किया था. लेकिन, 2019 के चुनाव में एनडीए की घटक बीजेपी-आजसू अलग-अलग लड़े थे. इस कारण अंबा प्रसाद को इसका सीधा लाभ मिला और वो पहली बार विधायक चुनी गई थीं. इस बार कयास लगाये जा रहे हैं कि रोशन लाल चौधरी कुर्मी महतो जाति से आते हैं. ऐसे में उन्हें कुर्मी महतो के अलावे इस बार कोइरी-कुशवाहा, पचपनिया जाति के अलावे आजसू- बीजेपी के कैडर वोट और दूसरे परंपरागत वोट मिलेंगे. जबकि, अंबा प्रसाद को वैश्य के अलावे मुस्लिम, आदिवासी, एससी और कांग्रेस के अलावा झामुमो के कैडर वोट मिलेंगे. ऐसे में यहां पर मुकाबला कांटे का दिख रहा है. हालांकि, इस मुकाबले को जयराम की पार्टी जेएलकेएम के कोइरी-कुशवाहा जाति से आने वाले बालेश्वर कुमार भी त्रिकोणीय बनाने में लगे हुए हैं. अब देखना होगा कि इस बार बड़का गांव की जनता किसके सिर पर जीत का सेहरा बांधती है. Tags: Jharkhand BJP, Jharkhand Congress, Jharkhand news, Jharkhand PoliticsFIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 14:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed