आतंकियों का नया हथियार बनी अल्पाइन ऐप साफ दिखा देती है चप्पे-चप्पे की तस्वीर
आतंकियों का नया हथियार बनी अल्पाइन ऐप साफ दिखा देती है चप्पे-चप्पे की तस्वीर
जांच एजेंसी के मुताबिक, जम्मू में पिछले डेढ़ साल में जितने भी आतंकी हमले हुए हैं, उसमें इसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया गया है. कठुआ में सोमवार को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से चल रहे आतंकी संगठन जैश ने ली है.
कठुआ. जम्मू के कुठआ में भारतीय सेना के ट्रक पर हमला करने वाले आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों के जवान अब भी जुटे हुए हैं. वहीं इस हमले की जांच में जुटी एजेंसियों ने खुलासा किया है कि आतंकियों ने इस हमले की जगह ढूढ़ने के लिए अल्पाइन क्वेस्ट लोकेशन एप्लीकेशन इस्तेमाल किया था.
जांच एजेंसी के मुताबिक, जम्मू में पिछले डेढ़ साल में जितने भी आतंकी हमले हुए हैं, उसमें इसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया गया है. खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की सरपरस्ती में भारतीय सीमा के अंदर घुसपैठ करने वाले इन आतंकियों को इस ऐप्लीकेशन के जरिये घने जंगलों के सारे नदी-नालों और पहाड़ी गुफाओं की बिल्कुल क्लियर लोकेशन मिल जाती है. पाकिस्तान में इन आतंकियों को इस ऐप की ट्रेनिंग दी जाती है.
यह भी पढ़ें- अनुसूया नहीं अब अनुकतिर कहिये… सीनियर IRS अफसर महिला से बन गईं पुरुष, सरकार ने भी दे दी गुड न्यूज
कठुआ में सोमवार को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से चल रहे आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद ने ली है. वहीं इससे पहले हुए तीन दूसरे आतंकी हमले को लश्कर ने अंजाम था. वहीं अभी तक की तफ्तीश में ये बात सामने आई है कि इन सभी हमलों में आतंकियों को इसी एल्पाइन क्वेस्ट एप्लिकेशन से ही गाइडेंस मिली थी.
यह भी पढ़ें- आसमान से बरस रही आफत, अब नीचे कांपी धरती, भूकंप के झटकों से थर्राया हिंगोली
सेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा समय में जम्मू में दो अलग-अलग ग्रुप ऐक्टिव हैं. एक जो डेढ़ साल से जम्मू के जंगलों में मौजूद है, जबकि दूसरे माड्यूल ने 4 महीने पहले ही घुसपैठ की है. आतंकियों का मुख्य औजार बने इस एल्पाइन क्वेस्ट ऐप के जरिये जम्मू के जंगली इलाकों में डीटेल्ड प्लॉटिंग की जाती है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, भारत में घुसपैठ कर चुके दोनों माड्यूल ने कई छोटे-छोटे ग्रुप बनाए हैं, जिनके जिम्मे एल्पाइन क्वेस्ट द्वारा चिह्नित किए गए जम्मू के जंगलों के इलाके को प्लॉट में बांटा गया है. आतंकियों के ग्रुप का मूवमेंट इसी प्लॉट के मुताबिक होता है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों ने सोमवार को बड़ा हमला किया था, जिसमें भारतीय सेना के एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) समेत 5 जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हुए हैं. इस हमले के बाद ये सभी आतंकी पास के जंगल में भाग गए. सुरक्षाबल उनकी तलाश में जुटे हैं.
Tags: Pakistani Terrorist, Terror AttackFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 09:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed