कथा वाचक प्रदीप मिश्रा नाक रगड़ कर माफी मांगे संतों की महापंचायत में फैसला

संतों ने यह भी कहा कि जब तक कथा वाचक प्रदीप मिश्रा इस तरह माफी नहीं मांगते तब तक उन्हें ब्रज मे आने नहीं दिया जाएगा. महापंचायत ने साथ ही यह भी फैसला लिया कि इस आंदोलन को तेज किया जाएगा.

कथा वाचक प्रदीप मिश्रा नाक रगड़ कर माफी मांगे संतों की महापंचायत में फैसला
मथुराः कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की टिप्पणी पर विवाद गहराता जा रहा है. इसी कड़ी में राधा रानी के धाम बरसाना में संतों की महापंचायत बुलाई गई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए हैं. हालांकि इन फैसलों से प्रदीप मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. महापंचायत में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के ब्रज में आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही महापंचायत ने यह भी कहा है कि अगर प्रदीप मिश्रा बरसाने में स्थित राधा रानी जी के मंदिर में आकर नाक रगड़े और बोले की मेरी मति मारी गई थी, मुझे माफ कीजिए. मैंने गलत तरीके से राधा रानी पर टिप्पणी की थी और उस पूरे वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करें तो उन्हें माफ किया जाएगा. संतों ने यह भी कहा कि जब तक कथा वाचक प्रदीप मिश्रा इस तरह माफी नहीं मांगते तब तक उन्हें ब्रज मे आने नहीं दिया जाएगा. महापंचायत ने साथ ही यह भी फैसला लिया कि इस आंदोलन को तेज किया जाएगा. जल्द ही प्रशासन पर दबाव बनाकर कथावाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी. महापंचायत में हाईवे जाम, रेल रोको आंदोलन से लेकर मंदिरों के कपाट तक बंद करने आंदोलन किया जाएगा. महापंचायत में शामिल ब्रजवासियों में आक्रोश था और मंच पर लगाए गए पोस्टर पर लिखे प्रदीप मिश्रा के नाम को सुई से छेदा गया और फिर उस पोस्टर को फाड़कर आक्रोश दर्ज कराया गया. इसके अलावा महाराज फिल्म के विरोध में भी प्रस्ताव पास किया गया. महापंचायत में पारित प्रस्ताव 1. समस्त वैष्णवाचार्यों, संतों, समस्त शंकराचार्यों, श्री निम्बाकाचार्य, श्री रामानुजाचार्य, श्री वल्लभाचार्य, श्री रामानन्दाचार्य, श्री गौड़ीय सम्प्रदाय के शीर्षस्थ संतों से निवेदन करके व्यासपीठ से प्रदीप मिश्रा को सर्वदा के लिए बहिस्कृत किया जाए. साथ ही व्यासपीठ के लिए नियामक कमेटी बनाकर व्यासपीठ की पवित्रता सुनिश्चित की जाए 2. सम्पूर्ण ब्रज मण्डल में प्रदीप मिश्रा द्वारा क्षमा न मांगने पर प्रवेश निषेध रहेगा. 3. जहां-जहां कथा हो वहां-वहां सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, जन प्रदर्शन आदि के माध्यम से अभियान चलाकर कथा का विरोध व प्रदीप मिश्रा का विरोध किया जाएगा. Tags: Mathura newsFIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 11:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed