मिड डे मील खाते ही बच्चों के पेट में उठा दर्द तुरंत अस्पताल लेकर भागे टीचर
मिड डे मील खाते ही बच्चों के पेट में उठा दर्द तुरंत अस्पताल लेकर भागे टीचर
कासगंज में मिड डे मील खाने से साठ से अधिक बच्चे बीमार हो गए. इनमें से 26 की हालत गंभीर हो गई, जिसकी वजह से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
मॉनसून के महीने में खाने-पीने की चीजों को लेकर सतर्क रहने की जरुरत होती है. ज़रा सी लापरवाही में फूड पॉइजनिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है. कासगंज के कोतवाली सदर क्षेत्र के सुमंत माहेश्वरी इंटर कॉलेज में मिड डे मील खाने से साठ से अधिक बच्चों के बीमार होने की खबर सामने आई है. इससे स्कूल में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे फ़ूड पॉइजनिंग का ही शिकार हुए थे.
सुबह तक बच्चे ठीक थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने मिड डे मील का भोजन खाया, एक के बाद एक कई बच्चों ने पेट में दर्द की शिकायत की. टीचर्स बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल लेकर भागे. वहां अब सबकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. डॉक्टर्स ने भी कन्फर्म किया कि बच्चे फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार हुए थे. बच्चों के बीच ये खाना अशर्फी देवी ग्राम उद्योग एनजीओ द्वारा बांटा गया था. दवा खाने के बाद जब बच्चों की हालत में सुधार हुआ तो उन्होंने खाने को लेकर बड़ा खुलासा किया.
दाल में थे कीड़े
मिड डे मील के तहत बच्चों के बीच दाल और रोटी दी गई थी. इसे खाने के बाद साठ बच्चों के पेट में दर्द होने लगा. इसमें से छब्बीस की हालत काफी खराब हो गई थी. कुछ को जिला अस्पताल तो कुछ को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. दवा दिए जाने के थोड़ी देर बाद बच्चों की हालत में सुधार आया. इसके बाद कई बच्चों ने बताया कि उन्हें जो दाल खाने के लिए दी गई थी उसमें कीड़े थे. इसी कीड़े वाली दाल को खाकर उनकी हालत खराब हुई थी.
होने लगी घबराहट
मिड डे मील खाकर खराब हुई तबियत के बाद सभी छात्रों को अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि खाना खाने से पहले तक सब ठीक था. जैसे ही उन्होंने खाना खाया, उन्हें घबराहट होने लगी और पेट में दर्द उठने लगा. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम संजीवब कुमार और फूड अधिकारी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने खाने का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए लैब भेज दिया है.
Tags: Kasganj news, Mid Day Meal, Shocking newsFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 14:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed