IRCTC का झांसू ऑफर-फिलहाल हजार रुपये देकर दक्षिण के प्रमुख मंदिरों के दर्शन

भारतीय रेलवे गर्मियों की छुट्टियों के लिए दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिरों के दर्शन के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. इसके तहत फिलहाल 1000 रुपये के करीब देकर इन मंदिरों के दर्शन किए जा सकते हैं.

IRCTC का झांसू ऑफर-फिलहाल हजार रुपये देकर दक्षिण के प्रमुख मंदिरों के दर्शन
IRCTC Tour Packages. भारतीय रेलवे गर्मियों की छुट्टियों के लिए दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिरों के दर्शन के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. इसके तहत फिलहाल 1000 रुपये के करीब देकर इन मंदिरों के दर्शन किए जा सकते हैं. पैकेज में ट्रेन से सफर, रुकना, नाश्‍ता, लंच और डिनर के साथ लोकल ट्रांसपोर्ट की सुविधा शामिल है. ट्रेन अगले माह उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड और मध्‍य प्रदेश के शहरों से रवाना होगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत” एवं “देखो अपना देश” योजना के अर्न्तगत दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिर मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, मदुरै, कन्याकुमारी के दर्शनीलय स्‍थल के लिए पैकेज लांच किया है. यह यात्रा 11 रात और 12 दिन की होगी, ट्रेन 7 जून को रवाना होगी और 18 जून को वापस आएगी. इसमें एसी सेंकेंड, एसी थर्ड और स्‍लीपर कोच शामिल होंगे. उत्‍तरखंड और यूपी के इन शहरों चढ़-उतर सकते हैं योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली जं., प्रतापगढ़, प्रयागराज, मानिकपुर एवं सतना से चढ़ने और उतरने की सुविधा होगी. 1079 रुपये प्रति माह ईएमआई इसमे एलटीसी ईएमआई की सुविघा भी उपलब्घ है. ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध 14 सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है. 1079 प्रति व्यक्ति प्रति माह पर ईएमआई उपलब्घ है. इस तरह फिलहाल 1079 रुपये चुका कर यात्रा की जा सकती है और बाद तक ईएमआई का भुगतान किया जा सकता है. कोच के अनुसार किराया इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में पैकेज का मूल्य 22250 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 20910 रुपये है. इसमें स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था मिलेगी. स्टैंडर्ड श्रेणी ( थर्ड एसी क्लास) में ठहरने पर पैकेज का मूल्य 37000 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 35430 रुपये है. इसमें थर्ड एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था मिलेगी. कम्फर्ट श्रेणी ( सेकेंड एसी क्लास) में ठहरने पर पैकेज का मूल्य 49000 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 47120 रुपये है. इसमें सेकेंड एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था मिलेगी. इस तरह होगी बुकिंग इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जायेगी. यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट इस लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे। Tags: Indian railway, Indian Railway news, IrctcFIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 09:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed