तेंदुआ दिखने की चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल वन विभाग ने फिशिंग कैट बताया 

Greater Noida in Fishing Cat:ग्रेटर नोएडा के चंद्रावल गांव में तेंदुआ निकलने की खबर से गांव में दहशत फैल गई. ग्रामीणों में दहशत की जानकारी पर पुलिस और वन विभाग की टीम जांच पड़ताल करने पहुंची. जांच के बाद वन विभाग की टीम ने बताया कि यह तेंदुआ नहीं फिशिंग कैट है. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

तेंदुआ दिखने की चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल वन विभाग ने फिशिंग कैट बताया 
सुमित राजपूत/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के चंद्रावल गांव में तेंदुआ निकलने की खबर आग की तरह फैल गई. लोगों ने उसकी तस्वीर और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो तेजी से वायरल होने लगा. इसके बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर गांव पहुंच गए और जांच की तो पता चला कि यह तेंदुआ नहीं फिशिंग कैट है, जो मुख्य रूप से नदी और नहरों के किनारे पाए जाते हैं. इससे ग्रामीणों को कोई खतरा नहीं है. गांव के लोग समझ बैठे तेंदुआ नहर के किनारे घूम रहे इस जानवर को ग्रामीण तेंदुआ समझ बैठे और देखते-देखते यह खबर तेजी से फैली और लोगों में दहशत फैल गई. पुलिस को भी पीआरवी के माध्यम से सूचना मिली कि गांव चंद्रावल में तेंदुआ निकल आया है. पुलिस अधिकारी और फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो जांच में पता चला यह तेंदुआ नहीं फिशिंग कैट है. इससे कोई खतरा नहीं है. वहीं, गौतम बुद्ध नगर के डिविजनल फॉरेस्ट अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि फिशिंग कैट ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर और जेवर में पहले भी दिखाई दे चुकी है. उन्होंने बताया कि यह खतरनाक नहीं होती है, इसका स्वभाव होता है, कि यदि इन्हें छेड़ा ना जाए तो यह हमलावर नहीं होती हैं. फिशिंग कैट नहीं होती हमलावर डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर ने बताया कि जंगली मांसाहारी जानवर 2 प्रकार के होते हैं. एक डॉग और एक कैट फैमिली के होते हैं. डॉग फैमिली में भेडिय़ा और जंगली कुत्ते आदि आते हैं. जबकि कैट फैमिली में लैपार्ड, टाइगर, घरेलू बिल्ली, फिशिंग कैट और वाइल्ट कैट शामिल हैं. उन्होंने बताया कि फिशिंग कैट मांसाहारी होती है. ये मुख्य रूप से नदियों के किनारे पाई जाती हैं. यह शेड्यूल वन के तहत आती हैं. ये मूलत: हिंसक जानवर नहीं होती हैं. उन्होंने बताया कि इन जानवरों से बचने का सबसे अच्छा उपाय है कि उन्हें छेड़ा न जाए. जिससे वह लोगों को क्षति नहीं पहुंचाती हैं. Tags: Greater Noida Latest News, Greater noida news, Local18FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 10:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed