2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
कर्नाटक के सिरसी में पहली बार हिमालय से याक लाए गए हैं. हिमाचल से भेजे गए ये तीन याक अब ‘पेट प्लैनेट’ में रह रहे हैं. पशु विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र शिरसीकर ने इन्हें यहां लाकर दक्षिण भारत की जलवायु से परिचित कराया है. यह पहल पशु संरक्षण और जागरूकता की नई मिसाल बनी है.