कैसे सरकार की स्‍कीम बन गई बैंकवालों की जान की आफत अब हड़ताल की धमकी

Statewide Bank Strike: सरकार की योजना का फायदा पाने वाले लोगों द्वारा बैंक कर्मचार‍ियों की प‍िटाई करने के बाद एसोस‍िशन में बड़ा गुस्‍सा है. उनका कहना है क‍ि हमारा कोई रोल नहीं है लेक‍िन लोग गुस्‍से में आकर बैंक कर्मचार‍ियों की प‍िटाई कर देते हैं. ऐसा नहीं होना चाह‍िए इसल‍िए एसोस‍िएशन ने इसके व‍िरोध में 16 को हड़ताल का ऐलान क‍िया है.

कैसे सरकार की स्‍कीम बन गई बैंकवालों की जान की आफत अब हड़ताल की धमकी
मुंबई: महाराष्‍ट्र चुनाव में ज‍िस योजना के सहारे महायुति सरकार दोबारा से सत्‍ता में वापसी का प्‍लान कर रही है. वहीं महाराष्‍ट्र के बैंक कर्मचारी इस योजना को लेकर दुव‍िधा में है क्‍योंक‍ि इसके चलते उनकी जान पर बन आई है. बताया जा रहा है क‍ि महत्वाकांक्षी ‘महाराष्ट्र लाडली बहना योजना’ को लागू करने के दौरान बैंक कर्मचारियों पर हमले शुरू हो गए हैं. अब आप सोच रहे होंगे क‍ि योजना से लागू होने से लोगों को फायदा हो रहा है तो बैंक कर्मचार‍ियों पर हमले क्‍यों हो रहे हैं? इसके चलते ही सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ बैंक एम्प्लॉइज ने आंदोलन का रास्ता अपनाया है. आज 21 तारीख से बैंक कर्मचारी संघ ने अलग-अलग स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है, जिससे चुनाव के दौरान बैंक हड़ताल की भी आशंका है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस’ (यूएफबीयू) का कहना है क‍ि लाडली बहना योजना के चलते अब तक 12 घटनाएं समाने आ चुकी है ज‍िसमें बैंक कर्मचार‍ियों की प‍िटाई हो चुकी है. इसके विरोध में बैंक कर्मचारी 15 से 22 अक्टूबर तक नियमित घंटों से ज्यादा काम नहीं करेंगे. 21 से 25 अक्टूबर तक विरोध चिन्ह प्रदर्शित किए जाएंगे. 25 अक्टूबर को आजाद मैदान में आंदोलन किया जाएगा और 14 नवंबर को प्रमुख शहरों में कर्मचारी मोमबत्ती जुलूस निकालेंगे. ‘यूएफबीयू’ के संयोजक देवीदास तुलजापुरकर ने कहा कि 15 नवंबर को सभी प्रमुख शहरों में आंदोलन होगा और 16 नवंबर को हड़ताल होगी. क्या कहता है संगठन? ‘लाडली बहना’ योजना में हर महीने मह‍िलाओं के खाते में जैसे ही सरकार की तरफ से पैसा जमा होते हैं तो बैंक, सर्व‍िस या फ‍िर एटीएम कार्ड सर्वि‍स के रुपये में उसमं से कुछ पैसे काट लेता है. इसके चलते बैंक में अकाउंट होल्‍डर और बैंक कर्मचारियों के बीच बड़े विवाद उत्पन्न हो रहे हैं. बैंक कर्मचारी संगठन का कहना है कि सरकार की ओर से योजना और संचार की कमी है. बैंक कर्मियों में डर का माहौल है और आरोप है कि स्थानीय नेता भी बदसलूकी, गाली-गलौज, मारपीट और धमकी दे रहे हैं. तुलजापुरकर ने कहा कि हालांकि इस संबंध में 12 अपराध दर्ज किए गए हैं, लेकिन साधारण धाराओं के कारण आरोपियों को तुरंत जमानत मिल रही है। Tags: Bank close, Maharashtra NewsFIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 19:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed