कर्नाटक में एक और लिंगायत संत की मौत मठ में मृत पाए गए बसवलिंगा स्वामी 2 पेज का सुसाइड नोट भी मिला
कर्नाटक में एक और लिंगायत संत की मौत मठ में मृत पाए गए बसवलिंगा स्वामी 2 पेज का सुसाइड नोट भी मिला
Karnataka News: कर्नाटक के रामनगर जिले में मठ के एक कमरे में 45 वर्षीय श्री कंचुगल बंदेमठ के एक संत की मौत हो गई. सोमवार को संत बसवालिंगा स्वामी का शव उनके कमरे में लटा मिला. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस दौरान उनके कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
रामनगर (कर्नाटक): कर्नाटक में एक और लिंगायत संत का शव मिला है. कर्नाटक के रामनगर में श्री कंचुगल बंदेमठ के एक लिंगायत संत बसवलिंगा स्वामी सोमवार को अपने आश्रम में मृत पाए गए. कुदुर पुलिस ने यह जानकारी दी. इस घटना को आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, 45 वर्षीय बसवलिंगा स्वामीजी का शव मठ में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दरअसल, जब कंचुगल बंदेमठ के प्रधान पुजारी 44 वर्षीय बसवलिंगा स्वामी ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला और भक्तों के फोन कॉल नहीं उठाए तब भक्तों ने सोमवार सुबह उनके कमरे का दरवाजा तोड़ा.
इसके बाद कमरे के भीतर का नजारा देख भक्तों में चीख-पुकार मच गई. भीतर संत का शव फंदे से लटका पड़ा था. स्वामी द्वारा लिखा गया दो पेज का सुसाइड नोट भी कमरे में मिला. मठ द्वारा संचालित एक स्कूल के शिक्षक रमेश एल ने पुलिस को यह जानकारी दी. नोट में कथित तौर पर कहा गया है कि मठ के प्रधान पुजारी को कुछ लोगों द्वारा मानहानि की धमकी देकर परेशान किया जा रहा था.
बंदेमठ 400 से अधिक वर्षों से अस्तित्व में है और पिछले 25 वर्षों से बसवालिंगा स्वामी मठ के पुजारी थे. रामनगर पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज होने के बाद साधु की मौत की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि पिछले महीने बेलगावी जिले के बैलाहोंगला तालुक के नेगीनाहला गांव में श्री गुरु मदीवालेश्वर मठ के पुजारी बसवासिद्दालिंगा स्वामीजी मृत पाए गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: India news, KarnatakaFIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 07:09 IST