बाल आश्रम से भागीं 2 बहनें रात को मची थी अफरातफरी इसी का फायदा उठाया
बाल आश्रम से भागीं 2 बहनें रात को मची थी अफरातफरी इसी का फायदा उठाया
Bahadurgarh Local News: सप्ताह भर पहले ही दोनों बहनों को ईंट भट्ठे पर काम करने वाले एक परिवार से यहां लाया गया था. दोनों बहनें अपने परिवार के साथ नहीं रहना चाहती थी, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें बाल आश्रम में भेजा था, लेकिन रात के समय दोनों यहां से भाग गई.
बहादुरगढ़. हरियाणा के बहादुरगढ़ में हरियाणा राज्य बाल परिषद की ओर से संचालित उमंग जगन्नाथ बाल आश्रम से संदिग्ध परिस्थितियों में दो सगी बहनों के भागने का मामला सामने आया है. दोनों लड़कियां आश्रम की दीवार कूद कर भाग गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई.
मामला शहर के सेक्टर 6 के बाल भवन में चल रहे उमंग जगन्नाथ बाल आश्रम का है, जहां रात के समय सभी बच्चे एक साथ बैठे हुए थे. इस दौरान वहां एक सांप निकल आया. सांप को देखते ही बच्चों में हड़बड़ी मच गई और अफरा तफरी का माहौल बन गया. आश्रम का स्टाफ सांप को ढूंढने में लग गया, ताकि सांप किसी बच्चे को न काट ले. इसी अफरा-तफरी के माहौल का फायदा उठाकर दो सगी बहनें आश्रम के पीछे की दीवार कूद कर भाग गई. सप्ताह भर पहले ही दोनों बहनों को ईंट भट्ठे पर काम करने वाले एक परिवार से यहां लाया गया था. दोनों बहनें अपने परिवार के साथ नहीं रहना चाहती थी, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें बाल आश्रम में भेजा था, लेकिन रात के समय दोनों यहां से भाग गई. भागने वाली लड़कियों में से एक बालिग है.
बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि दोनों लड़कियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है. उन्हें ढूंढने के लिए पुलिस ने कई अलग अलग टीमों का गठन भी किया है. उन्होंने दावा किया है कि वह जल्द ही दोनों लड़कियों के बारे में पता लगा लेंगे. हालांकि दोनों लड़कियों का अभी कोई सुराग नहीं मिला है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार यहां से बच्चों के भागने के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन वह सभी बच्चों सहकुशल वापस बाल आश्रम लाए जा चुके हैं. अब इन दो सगी बहनों के यहां से भगाने के पीछे की असली वजह क्या है, यह तो उनके मिलने के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस ने कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई है.
Tags: Haryana News Today, Haryana police, Jhajjar newsFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 06:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed