कर्नाटक: सवाल पूछने पर भड़के बीजेपी विधायक महिला से की बदसलूकी और गाली-गलौज
कर्नाटक: सवाल पूछने पर भड़के बीजेपी विधायक महिला से की बदसलूकी और गाली-गलौज
Karnataka BJP MLA: महादेवपुरा से बीजेपी विधायक के पास ये महिला कुछ बताने के लिए पहुंची थी लेकिन अरविंद लिंबावली उस पर भड़क उठे और उसे गालियां दीं. इसके बाद उन्होंने पुलिस को महिला को हिरासत में लेने का आदेश दिया.
हाइलाइट्सबारिश को लेकर शिकायत पत्र सौंपने पहुंची थी महिला बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली भड़के और पर्चा फाड़ दियाएमएलए ने महिला को सबके सामने गालियां दीं
बेंगलुरु: कर्नाटक में बीजेपी विधायक ने एक महिला से जमकर बदसलूकी की. एमएलए अरविंद लिंबावली ने महिला को भद्दी गलियां दी और उसके साथ दुर्व्यहार किया. दरअसल पीड़ित महिला ने भारी बारिश के बाद बेंगलुरु के वरथुर में कुछ मुद्दों के बारे में विधायक को शिकायत पत्र सौंपने और बात करने की कोशिश की तो बीजेपी एमएलए अरविंद लिंबावली भड़क उठे.
बीजेपी के विधायक अरविंद लिंबावली का एक महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो सामने आया है. जिसमें वे महिला को अपशब्द कहते और उसके खींचकर फाड़ते नजर आ रहे हैं. महादेवपुरा से बीजेपी विधायक के पास ये महिला कुछ बताने के लिए पहुंची थी लेकिन अरविंद लिंबावली उस पर भड़क उठे. महिला के हाथ में एक कागज था और वह विधायक को दिखाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन विधायक ने उसे छीनकर फाड़ दिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस को महिला को हिरासत में लेने का आदेश दिया.
इससे पहले भाजपा विधायक ने अपनी बेटी कथित तौर पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने के बाद पुलिस के साथ दुर्व्यवहार को लेकर मांगी थी. लेकिन अब उन्होंने खुद एक महिला से बदसलूकी की है. नेताओं और जनप्रतिनिधियों से हमेशा संयमित और शालीन व्यवहार की उम्मीद की जाती है लेकिन कई मौकों पर वे मर्यादाओं को तोड़कर जनता से गलत व्यवहार कर बैठते हैं. देशभर में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब जनप्रतिनिधियों ने कभी जनता तो कभी अधिकारियों से दुर्व्यहार किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP MLA, KarnatakaFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 13:04 IST