भीषण गर्मी में बेहोश होकर गिरा हेड कांस्टेबल दरोगा बनाता रहा वीडियो
भीषण गर्मी में बेहोश होकर गिरा हेड कांस्टेबल दरोगा बनाता रहा वीडियो
Kanpur News: यूपी के कानपुर में एक हेड कांस्टेबल गर्मी की वजह से बेहोश होकर गिर गया. इस दौरान मौके पर पहुंचे दरोगा ने उसे अस्पताल ले जाने की जगह उसका वीडियो बनाता रहा, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
हाइलाइट्स भीषण गर्मी में रेलवे स्टेशन के बाहर बेहोश होकर गिरा हेड कांस्टेबल अस्पताल ले जाने की जगह वीडियो बनाता रहा दरोगा, तड़पकर मौत
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. इस बार खाकी अपने ही साथी के प्रति असंवेदनशील दिखी. भीषण गर्मी में रेलवे स्टेशन के बाहर बेहोश होकर गिरे हेड कांस्टेबल को अस्पताल ले जाने की जगह दरोगा उसका वीडियो बनाता रहा. इस बीच सिपाही की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. दरोगा का गर्मी लगने से तड़प रहे सिपाही का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. मामला सामने आने के बाद अब पोलइ कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं.
मृतक 52 वर्षीय बृज किशोर झांसी के थाना समथर के गांव खटकयान के रहने वाले थे और कानपुर पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि बृज किशोर अपनी पोती के बर्थडे में शामिल होने के लिए आवक्ष पर झांसी जा रहे थे. वे झांसी के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन करीब एक बजे पैदल ही चल पड़े. कुछ दूर जाते ही बृज किशोर गर्मी की वजह से बेहोश होकर गिर गए.
उनके गिरते ही वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर पुलिस भी पहुंची. इसी दौरान हरबंश मोहाल थाने में तैनात दारोगा जगप्रताप उनका वीडियो बनाने लगे. अस्पताल पहुंचाने की जगह वीडियो बनाने का विरोध मौके पर मौजूद भीड़ ने किया. इसके बाद दरोगा ने वीडियो बनाना बंद किया और सिपाही को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. एसीपी कलक्टरगंज मोहसिन खान ने बताया कि बृज किशोर तीन दिन के अवकाश पर घर जा रहे थे, तभी उनकी रास्ते में मौत हुई. उनके शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. जिसके बाद मौत की असल वजह पता चलेगी.
Tags: Kanpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 10:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed