अब कानपुर प्राणी उद्यान के वन्यजीवों के साथ ले सकेंगे सेल्फी

इसमें न सिर्फ कानपुर प्राणी उद्यान के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि जब लोग सोशल मीडिया पर यह तस्वीर डालेंगे तो कहीं ना कहीं कानपुर प्राणी उद्यान के प्रति लोग जानकारी ले पाएंगे और यहां के वन्य जीवों के बारे में भी उन्हें पता चल सकेगा.

अब कानपुर प्राणी उद्यान के वन्यजीवों के साथ ले सकेंगे सेल्फी
अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: कानपुर प्राणी उद्यान आने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है. अब वह यहां पर आकर सेल्फी पॉइंट में अपने पसंदीदा वन्य जीव के साथ अपनी फोटो क्लिक कर सकेंगे. इतना ही नहीं जो यह सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है यह एक ब्रिज के रूप में बनाया गया है जिसके ऊपर चढ़कर वह बैक साइड पर मगरबाड़े का भी दीदार कर सकेंगे, यहां पर वह मगरमच्छ का दीदार कर सकेंगे. कानपुर प्राणी उद्यान यूं तो प्रदेश के सबसे बड़े प्राणी उद्यानों में से एक है. लेकिन यहां पर सेल्फी प्वाइंट की बात की जाए तो यहां पर कोई खास सेल्फी प्वाइंट अभी तक नहीं था. सिर्फ एक कानपुर प्राणी उद्यान का बोर्ड था जिसके पास लोग फोटो क्लिक कर लेते थे. वहीं अब यह खास सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जहां पर लोग यहां पर तस्वीरें क्लिक कर सकेंगे ताकि वह उनकी मेमोरी में रहेगा कि वह कानपुर प्राणी उद्यान आए थे. इसमें न सिर्फ कानपुर प्राणी उद्यान के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि जब लोग सोशल मीडिया पर यह तस्वीर डालेंगे तो कहीं ना कहीं कानपुर प्राणी उद्यान के प्रति लोग जानकारी ले पाएंगे और यहां के वन्य जीवों के बारे में भी उन्हें पता चल सकेगा. क्योंकि इस सेल्फी पॉइंट में कानपुर प्राणी उद्यान में रहने वाले वन जीवों की ही फोटो लगाई गई है. बनाए गए स्पेशल गेट यूं तो प्राणी उद्यान में अलग-अलग जानवरों के पास जाने के लिए बोर्ड बने हुए हैं जो डायरेक्शन देते हैं कि कहां पर कौन से जानवरों को लोग देख सकते हैं. लेकिन कानपुर प्राणी उद्यान में कुछ ऐसे अभी तक वन्य जीव रहे हैं जो बेहद खास रहे हैं. जिसमें एक बाघिन तृषा भी शामिल है उसका भी गेट बनाया गया है. ताकि लोग उसके बारे में जान सके कि यह क्यों स्पेशल रही है. आपको बता दें इस बाघिन ने कानपुर में 17 बच्चों को जन्म दिया है जो देश नहीं बल्कि विदेशों तक भेजे गए हैं. चिड़ियाघर में नहीं था सेल्फी प्वाइंट कानपुर प्राणी उद्यान के रेंजर नावेद इकराम ने बताया की कानपुर प्राणी उद्यान में नया सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. फोटो प्वाइंट बनाया गया है. जहां पर लोग जाकर तस्वीर क्लिक कर सकते हैं. यहां पर ग्रुप में जाकर अपने परिवार वालों के जब जाकर अपने दोस्तों के साथ जाकर लोग फोटो क्लिक कर सकते हैं अभी तक यहां पर ऐसा कोई सेल्फी प्वाइंट नहीं था. लोगों को हमेशा कहना रहता था कि यहां पर एक सेल्फी प्वाइंट बनना चाहिए ताकि वह लोग फोटो क्लिक कर सके. इस पॉइंट में वन्यजीवों की फोटो लगाई गई है जो कानपुर प्राणी उद्यान के ही है. . Tags: Kanpur Dehat News, Local18FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 16:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed