मुंबई की तर्ज पर कानपुर को मिलेगी 24 घंटे बिजली जानें केस्को का खास प्लान
मुंबई की तर्ज पर कानपुर को मिलेगी 24 घंटे बिजली जानें केस्को का खास प्लान
Electricity in Kanpur: कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड के एमडी सैमुअल पॉल ने बताया कि अब यहां मुंबई की तर्ज पर बिजली की सप्लाई की जाएगी. इसके लिए विभाग पूरी तैयारी कर रहा है. जहां बिजली कटने पर चंद मिनटों में ही फीडर से फाल्ट को सही किया जा सकता है.
अखंड प्रताप सिंह/ कानपुरः यूपी के कानपुर में लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. जहां गर्मी में लाइट ने कानपुर वालों को परेशान किया है, लेकिन आगे आने वाले कुछ समय में लाइट की सारी समस्याओं से उनका हल मिल सकेगा. जी हां! कहीं पर भी फाल्ट हो या फिर कोई लाइन में गड़बड़ी लाइट कटने के सिर्फ 30 सेकंड से 1 मिनट के अंदर उनके घरों में दोबारा लाइट वापस आ सकेगी.
केस्को के नए प्लान से कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की ओर से कानपुर को माया नगरी मुंबई की तर्ज पर लाइट देने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए विशेष रिंग मेन यूनिट और सेक्शनलाइजर जैसी आधुनिक तकनीकियों का गैस को इस्तेमाल करने जा रहा है. ताकि वह अपने उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली दे सके.
यह है केस्को का प्लान
कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड के एमडी सैमुअल पॉल ने बताया कि कानपुर एक बड़ा शहर है. औद्योगिक नगरी में बिजली की जरूरत बहुत है, लेकिन कई बार पुरानी लाइन होने की वजह से फाल्ट हो जाते हैं, जिनको सही करने में समय लग जाता है. ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन सभी दिक्कतों को दूर करने के लिए केस्को द्वारा एक खास प्लान तैयार किया जा रहा है. जिसके तहत शहर वासियों को 24 घंटे लाइट देने की तैयारी विभाग कर रहा है.
एमडी सैमुअल पॉल ने बताया कि उन्होंने मुंबई के इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम की स्टडी की, जिससे उन्हें पता चल सका कि कैसे कानपुर में भी 24 घंटे बिजली दी जा सकती है. इसके लिए केस्को ने साल 2024 और 25 का बिजनेस प्लान बनाया है. जिसमें कानपुर के अंदर दो तकनीकियों के इस्तेमाल से बिजली की समस्या को दूर किया जाएगा. जिसके तहत कानपुर के बिजली सिस्टम में रिंग मेन यूनिट व सेक्शनलाइजर लगाए जाएंगे.
ऐसे काम करता है आरएमयू व सेक्शनलाइजर
केस्को एमडी ने बताया कि अभी जब भी कोई फॉल्ट होता है तो पूरे फीडर को बंद करके उसे सही किया जाता है. ऐसे काफी देर तक बिजली प्रभावित रहती है. क्योंकि एक फीडर से लगभग 10 से अधिक ट्रांसफार्मर जुड़े रहते हैं. वहीं, रिंग मेन यूनिट लग जाने से सिर्फ उसी ट्रांसफार्मर को बंद किया जा सकेगा, जिस पर फॉल्ट होगा.
ऐसे में पूरा शटडाउन लेने की जरूरत नहीं होगी, जिससे लोगों के घरों की लाइट भी नहीं कटेगी. इसके साथ ही उसे ट्रांसफार्मर का लोड दूसरे ट्रांसफार्मर में दे दिया जाएगा. जिससे लाइट चंद सेकंड में ही वापस आ जाएगी.
Tags: Kanpur city news, Kanpur ki khabar, Kanpur latest news, Local18FIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 10:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed