88 साल बाद महिला को मिली नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट की जिम्मेदारी

नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट देश का इकलौता शुगर इंस्टिट्यूट है जिसकी स्थापना 1936 में हुई थी. अब तक इस संस्थान में 19 डायरेक्टर पदभार संभाल चुके हैं लेकिन पहली बार किसी महिला को इस संस्थान के डायरेक्टर बनने का गौरव मिला है

88 साल बाद महिला को मिली नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट की जिम्मेदारी
कानपुर : कानपुर में स्थित देश का इकलौता नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट की बागडोर 88 साल बाद एक महिला के हाथ में दिया गया है. दरअसल पहली बार इंस्टीट्यूट को महिला डायरेक्टर मिला है. आपको बता दें इसी संस्थान में 2014 से वरिष्ठ प्रोफेसर के पद पर काम कर रही डॉक्टर सीमा परोहा को नियुक्त किया गया है. डॉ सीमा इस संस्थान की 20वीं डायरेक्टर बनी हैं. यह देश का इकलौता शुगर इंस्टिट्यूट है जो देश की आजादी से भी पुराना है. देश का इकलौता इंस्टिट्यूट है एनएसआई नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट देश का इकलौता शुगर इंस्टिट्यूट है जिसकी स्थापना 1936 में हुई थी. अब तक इस संस्थान में 19 डायरेक्टर पदभार संभाल चुके हैं लेकिन पहली बार किसी महिला को इस संस्थान के डायरेक्टर बनने का गौरव मिला है. यह है सीमा परोहा डॉ सीमा परोहा मूल रूप से मध्य प्रदेश से आती हैं. इंदौर में उनका बचपन बीता और शुरुआती शिक्षा भी वहीं हुई है. इसके बाद उन्होंने जबलपुर से अपनी पीएचडी की उपाधि पाई. साल  2014 से वह नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट के जैव रसायन अनुभाग में कार्यभार संभाल रही है. इस दौरान उन्होंने लगभग 90 शोध पत्र लिखे हैं. शुगर इंस्टिट्यूट को विश्वविद्यालय बनाने की रहेगी कोशिश नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट में अभी जितने भी कोर्स संचालित हो रहे हैं वह सब डिप्लोमा कोर्स हैं. सबसे पहले इन कोर्स में पांच कोर्स को सेलेक्ट किया गया है जिन्हें डिग्री कोर्स किया जाएगा. न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत 2 साल के कोर्स शुरू किए जाएंगे जिसमें 2 साल तक पढ़ाई करने पर डिग्री मिलेगी. वहीं 1 साल की पढ़ाई करने पर डिप्लोमा दिया जाएगा. वहीं इस इंस्टीट्यूट को विश्वविद्यालय बनाने के लिए भी काम किया जाएगा. वही डॉक्टर सीमा ने बताया कि जब उन्होंने नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट ज्वाइन किया था तो वह इकलौती यहां पर महिला ऑफिसर थी. 10 सालों में अब महिलाएं इस फील्ड में आ रही हैं शुगर इंडस्ट्री और डिस्टलरी इंडस्ट्री से महिलाएं अभी तक दूर थी. लेकिन अब समय के साथ इस इंडस्ट्री में भी महिलाएं जुड़ रही हैं. Tags: Local18, SugarFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 13:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed