UP: भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी का रौद्र अवतार बोले- जूते की माला पहनाऊंगा
UP: भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी का रौद्र अवतार बोले- जूते की माला पहनाऊंगा
kanpur local News: कानपुर की किदवई सीट से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में विधायक महेश त्रिवेदी एक कंपनी के CEO को धमकी देते नजर आ रहे हैं. विधायक सीईओ को मुर्गा बनाकर जूतों की माला पहनाने की बात कर रहे हैं.
कानपुर. भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी अपने गुस्सैल रवैये के लिए काफी चर्चा में रहते हैं. कानपुर की किदवई नगर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी का एक बार फिर वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक त्रिवेदी का रौद्र रूप नजर आ रहा है.
इस वीडियो में विधायक त्रिवेदी खलवा पुल में पानी भराव से नाराज विधायक ने कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को मुर्गा बनाने और जूते की माला पहनाने की धमकी देते नजर आ रहे हैं. विधायक महेश त्रिवेदी ने फोन पर पंपिंग स्टेशन का ठेका लेने वाली कंपनी के सीईओ राजीव अग्रवाल जमकर फटकार लगाई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
दिल्ली आकर वहीं मुर्गा बनाउंगा…
विधायक महेश त्रिवेदी ने फोन पर कंपनी के सीईओ को जमकर फटकार लगाई है. दरअसल हाल ही में विधायक महेश त्रिवेदी ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ किया खलवा पुल का निरीक्षण किया था. यहां जलभराव से लोगों को काफी परेशानी होती है. इस बात के बाद से विधायक पंपिंग स्टेशन का ठेका लेने वाली कंपनी के सीईओ राजीव अग्रवाल से फोन पर भड़क गए. विधायक महेश त्रिवेदी ने फोन पर दिल्ली आकर मुर्गा बनाने की भी धमकी दी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अब विधायक महेश त्रिवेदी का फोन पर धमकाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक कंपनी के सीईओ से फोन पर बात कर रहे हैं. विधायक के साथ कमरे में नगर निगम के कर्मचारी भी मौजूद हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी का गुस्सैल वीडियो वायरल हुआ है. बीते साल भी विधायक महेश त्रिवेदी एक नगर निगम के अधिकारी को इसी तरह की धमकी दे चुके हैं. बीते साल जलभराव की समस्या को लेकर नाराज महेश त्रिवेदी ने नगर निगम के अधिकारी को भी मुर्गा बनाकर उठक-बैठक कराने की धमकी दी थी.
Tags: Kanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 07:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed