ऐसे इन्वेस्ट करो बरसेगा पैसा इन 5 युवाओं ने कमाए करोड़ों फिर जो हुआ
ऐसे इन्वेस्ट करो बरसेगा पैसा इन 5 युवाओं ने कमाए करोड़ों फिर जो हुआ
UP News : कानपुर के पढ़े- लिखे युवकों ने मल्टी लेवल मार्केटिंग और क्रिप्टो करेंसी में इंवेस्टमेंट का झांसा देकर 500 लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर डाली. पुलिस ने बताया कि मल्टी नेशनल कंपनी में काम कर चुके युवाओं ने गैंग बनाकर साइबर क्राइम किया. इनके सारे बैंक खातों को सीज कर दिया गया है.
कानपुर. क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो कि मल्टीलेवल मार्केटिंग के तहत क्रिप्टो करेंसी में निवेश के जरिए कई गुना रकम करने के नाम से ठगी कर रहा था. यह भोलेभाले लोगों को अधिक लाभ दिलाने का झूठा लालच दिखाते थे. बाकायदा कॉल सेंटर, वीडियो और वेबसाइट के जरिए ये अपनी स्कीम के बारे में लोगों को जानकारी देते थे. इन लोगों ने 500 से ज्यादा लोगों से करोड़ों की ठगी की है.
डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ये सभी बेहद पढ़े-लिखे और शातिर ठग हैं. इस पूरे गैंग द्वारा लोगों को जाल में फंसाया जाता था. इसके बाद लोगों के साथ साइबर फ्रॉड किया जाता था. इस संबंध में पूरी घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इंवेस्टमेंट के नाम से लोगों के साथ धोखाधड़ी हो रही थी. गैंग में राजेश कुमार सिंह, चंद्रभान सिंह, विपिन सिंह उनकी सहयोगी दो युवती बरखा और श्रष्टि शामिल थे. ये सभी लोगों को इंवेस्टमेंट करने और अधिक लाभ कमाने का लालच देते थे.
पुलिस अफसर ने बताया कि ठग गिरोह ने एक वेबसाइट बना रखी थी, जिसमें वे ऐसे वीडियो और फेक न्यूज डालते थे जिनमें क्रिप्टो करंसी से लाखों कमाने की झूठी खबरें होती थीं. उनके ग्राहकों को पूरा विश्वास हो जाए कि क्रिप्टो करेंसी में पैसे लगाने से उनका लाभ होगा. फेक न्यूज और वीडियो के जाल में फंसाकर ये लोगों से मोटी रकम ऐंठते थे. ये सभी अपने साथ दो युवती बरखा और श्रष्टि को भी रखते थे. पुलिस ने इस गैंग को अरेस्ट कर लिया है.
ठग गिरोह से पकड़ाईं सोने- चांदी की अंगूठियां, 26 डेबिट कार्ड और 3 कारें
पुलिस अफसर ने बताया कि गैंग के अन्य मेंबर्स और सहयोगियों के बारे में जानकारी ली जा रही है. गैंग के पास से पुलिस ने चार लैपटॉप ,एक आईपैड, 12 मोबाइल फोन, चार सोने की चेन, सात सोने की अंगूठी और दो चांदी की अंगूठी, 40000 कैश, 26 डेबिट व क्रेडिट कार्ड, एक महिंद्रा थार, एक मारुति सुजुकी डिजायर, एक हुंडई कर बरामद की है. इन सभी के बैंक खातों को सीज कर दिया गया है. डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी कानपुर नगर के ही रहने वाले हैं जो कि अभी तक 500 लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं.
Tags: Cryptocurrency, Cyber Crime, Cyber thugs, Kanpur crime news, Kanpur latest news, Up news indiaFIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 18:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed