दोपहर के समय ऑर्डर करने से बचें जोमैटो ने ग्राहकों से क्यों की ऐसी अपील
Zomato Appeal To Customers: देश में भीषण गर्मी के बीच ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने रविवार को ग्राहकों से अनुरोध किया कि वे दोपहर के व्यस्त समय में ऑर्डर न करें, जब तक कि यह बहुत जरूरी न हो.
अरविंद केजरीवाल फिर पहुंचे तिहाड़, सरेंडर करने से पहले राजघाट गए, बोले- आप सबकी…
इस बीच जोमैटो के सह-संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने भारत के पहले बड़े मौसम बुनियादी ढांचे की शुरुआत किया है. जो तापमान, आर्द्रता, हवा की गति, बारिश और अन्य प्रमुख मौसम मापदंडों पर स्थानीय, रीयल टाइम की जानकारी प्रदान करता है. weatherunion.com नामक यह 650 से अधिक ऑन-ग्राउंड मौसम स्टेशनों का एक सामूहिक नेटवर्क है. यह मौजूदा समय में 45 शहरों में उपलब्ध है. कंपनी ने कहा कि वह बहुत जल्द अन्य शहरों में इसका विस्तार करेगी. कंपनी ने देश के सभी संस्थानों और कंपनियों के लिए इस नेटवर्क तक मुफ्त पहुंच भी दी है.
Tags: Heat stress, Heat Wave