कानपुर यूनिवर्सिटी ने इन दो संस्थाओं के साथ किया करार एआई की पढ़ाई होगी शुरू

कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि लगातार इनोवेशन और स्टार्टअप के क्षेत्र में काम कर रहा है. इसी क्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बच्चे अपना भविष्य तालाश सके, इसके लिए कानपुर विश्वविद्यालय ने दो संस्थाओं के साथ करार किया है. दोनों संस्थाएं अब बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मॉडल के बारे में शिक्षा प्रदान करेंगे.

कानपुर यूनिवर्सिटी ने इन दो संस्थाओं के साथ किया करार एआई की पढ़ाई होगी शुरू
कानपुर. यूपी के कानपुर का छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय लगातार शिक्षण क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. वहीं अब इनोवेशन को लेकर कानपुर विश्वविद्यालय लगातार आगे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बच्चों के भविष्य को संवारने का काम कानपुर विश्वविद्यालय करेगा. इसके लिए कानपुर विश्वविद्यालय इनोवेशन फाउंडेशन ने स्टार्टअप ग्रोथ कॉन्क्लेव का आयोजन किया है. जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने के लिए एसएनएस इन्नोवेशन लैब्स और के स्केलिंग यू संस्था के साथ कानपुर विश्वविद्यालय ने एक एमओयू साइन किया है. एआई के क्षेत्र में छात्र बनाएंगे अपना भविष्य  आज हर फील्ड में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल हो रहा है. इसको देखते हुए अब कानपुर विश्वविद्यालय भी अपने छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पाठ पढ़ा रहा है. कानुपर विश्वविद्यालय में  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कई कोर्स की शुरूआत की गई है. जिससे बच्चे इसके बारे में जान सके और अपना भविष्य संवार सके. साथ ही कई संस्थाओं के साथ एमओयू किया गया है, ताकि उन संस्थाओं के साथ मिलकर कानपुर विश्वविद्यालय के छात्र एआई की फील्ड में काम कर सके. दो संस्थाओं से किया गया है करार कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि विश्वविद्यालय लगातार इनोवेशन और स्टार्टअप के क्षेत्र में काम कर रहा है. कानपुर विश्वविद्यालय में बच्चों के बेहतर आइडियाज को इन्नोवेशन में तब्दील करने पर काम किया जा रहा है और बच्चों को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी क्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बच्चे अपना भविष्य तालाश सके, इसके लिए कानपुर विश्वविद्यालय ने दो संस्थाओं के साथ करार किया है. दोनों संस्थाएं अब बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मॉडल के बारे में शिक्षा प्रदान करेंगे. यह छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा और बच्चे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अपना करियर बना सकेंगे. Tags: Artificial Intelligence, Education, Kanpur news, Local18FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 12:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed