कौन हो तुम जिसके साथ लिए 7 फेरे लेखपाल बनते ही उस पति को छोड़ा
कौन हो तुम जिसके साथ लिए 7 फेरे लेखपाल बनते ही उस पति को छोड़ा
Jhansi News: यूपी के झांसी में SDM ज्योति मौर्य से मिलता जुलता प्रकरण सामने आया है. यहां एक पत्नी ने लेखपाल बनते ही अपने पति को छोड़ दिया. इतना ही नहीं अब वह शादी को ही अवैध बता दिया.
हाइलाइट्स यूपी के झांसी में SDM ज्योति मौर्य से मिलता जुलता एक मामला सामने आया है यहां एक पत्नी ने लेखपाल बनने के बाद पति को छोड़ दिया
झांसी. यूपी के झांसी में SDM ज्योति मौर्य से मिलता जुलता एक मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने लेखपाल बनने के बाद पति को छोड़ दिया. आरोप है कि पत्नी के लेखपाल बनते ही वह अपने पति को पहचानने से ही इनकार कर रही है. नौबत यहां तक आ गई है कि ओरछा मंदिर में जिस शख्स के साथ लेखपाल पत्नी ने 7 फेरे लिए, अब पत्नी उन्ही सात फेरों को भी अवैध बता रही है.
उत्तर प्रदेश में ज्योति मौर्य एसडीएम प्रकरण जैसा हाईटेक मामला लोगों के सामने आया और खूब सुर्ख़ियों में भी रहा. इसके बाद एक के बाद एक कई ऐसे मामले आते रहे, जिसकी कहानी एसडीएम ज्योति मौर्य प्रकरण से मिलती-जुलती रही. इसके बाद इसी तरह का मामला अब झांसी से सामने आ रहा है, जहां आरोप है कि एक पति ने बढ़ई गिरी का काम करके अपनी पत्नी को पढ़ाया और जब पत्नी लेखपाल बन गई तो उसे छोड़कर चली गई.
इस कहानी की शुरुआत आज से 5 साल पहले से होती है, जब नीरज नाम के एक शख्स की मुलाकात शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली रिचा नाम की एक लड़की से हुई. कुछ ही दिनों में दोनों की मुलाकात प्यार में तब्दील हो गई. इस दौरान रिचा अक्सर यह कहती थी कि उसे अधिकारी बनना है. प्रेमी नीरज ने भी अपनी प्रेमिका रिचा को अधिकारी बनने के लिए दिन रात मेहनत करना शुरू कर दी. और जब वह दिन आया जब रिचा के हाथ में लेखपाल का नियुक्त प्रमाण पत्र आया. तब से वह अपनी रिचा की खोजबीन में नीरज दर-दर कलेक्ट्रेट में भटकता हुआ दिख रहा है.
ओरछा मंदिर में की थी शादी
साल 2022 में उत्तर प्रदेश सरकार ने लेखपाल की भर्ती के लिए आवेदन मांगे. नीरज का आरोप है कि उसने शादी से पहले और शादी के बाद रिचा का पढ़ाई में भरपूर सहयोग किया. रिचा की पढ़ाई पर खूब पैसे खर्च किए. दिन-रात बढ़ई गिरी का काम किया. कोचिंग से लेकर घर में होने वाली पढ़ाई में अक्सर नीरज रिचा का साथ देता था, कोचिंग छोड़ने जाता था. कोचिंग से लेकर वापस घर आता था. इस दौरान रिचा और नीरज ने आपस ओरछा के मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद रिचा पति नीरज के साथ हंसी खुशी रह रही थी और लेखपाल की परीक्षा देने की तैयारी कर रही थी. किस्मत ने भी रिचा का साथ दिया और लेखपाल की परीक्षा रिचा ने पास कर ली. बस यहीं से पूरी कहानी बदलनी शुरू हुई.
पुलिस ने मामले का किया निपटारा
पहले प्यार हुआ फिर शादी हुई इसके बाद धोखा देने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की शिकायत नीरज ने पुलिस अधिकारियों से की. पति नीरज ने पूरे मामले की रिपोर्ट आईजीआरएस पर भी डाली जिसकी जांच हुई. 18 जनवरी 2024 को रिचा अपने पति नीरज से यह कहकर घर से गई कि उसे बीकेडी कॉलेज जाना है, किसी जरूरी काम से. इस पर पति नीरज ने अपनी पत्नी को बीकेडी जाने की इजाजत दे दी. इसके बाद रिचा वापस घर नहीं लौटी. पत्नी की तलाश में पति नीरज अपनी ससुराल शहर कोतवाली स्थित सत्यम कॉलोनी पहुंच गया. जहां रिचा के परिजनों ने भी उसके मायके नहीं आने की बात कह कर नीरज को वापस कर दिया. इस दौरान रिचा को कहीं से जानकारी हुई कि पूरे मामले की शिकायत पति नीरज ने कोतवाली में की है. इस पर रिचा अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची. रिचा और नीरज का जब आमना सामना हुआ इसके बाद जो बात रिचा ने नीरज से बोली उसको सुनकर नीरज के पैरों तले जमीन खिसक गई. पति नीरज ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी लेखपाल बन गई और अब वो उसे पहचानने से इनकार कर रही है. ओरछा मंदिर में लिए गए सात फेरों को भी अवैध बता रही है. पति नीरज द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर की फ़ाई शिकायत का डिस्पोजल करने के बाद पुलिस ने रिचा को उसके माता-पिता के साथ घर भेज दिया.
रिचा को कल मिला नियुक्ति प्रमाण पत्र
10 जुलाई 2024 को लेखपाल भर्ती का नवनियुक्त प्रमाण पत्र सफल अभ्यर्थियों को बांटा जाना था. रिचा भी अपना लेखपाल भर्ती का नियुक्ति प्रमाण पत्र लेने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार आई थी. यह जानकारी नीरज को हुई तो वह भी कलेक्ट्रेट आ गया. विधायक के हाथों नियुक्ति प्रमाण पत्र लेने के बाद रिचा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. वहीं सभागार के बाहर खड़ा पति नीरज अपनी पत्नी के हाथों में लेखपाल नियुक्ति का प्रमाण पत्र देखना चाहता था. इसको लेकर नीरज बेसब्री से पत्नी का इंतजार कर रहा था. रिचा ने अपना लेखपाल नियुक्ति प्रमाण पत्र लिया और और सभागार के बैक डोर से अपने घर चली गई. इधर सभागार के मुख्य गेट पर नीरज रिचा का इंतजार करता रह गया. काफी देर बाद जब रिचा सभागार से बाहर नहीं आई तो नीरज सभागार में गया और अपनी पत्नी रिचा को तलाशता रहा.
नीरज ने दिखाया सात फेरे लेते हुए वीडियो
नीरज का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसको धोखा दिया है. लेखपाल बनने के बाद पत्नी ने उससे दूरी बना ली. उसे पति मानने से इनकार कर रही है और उसके साथ रहना भी नहीं चाहती है. नीरज अभी भी रिचा को वापस अपने साथ ले जाने के लिए परेशान है. नीरज ने कानून और पुलिस का भी सहारा लिया हुआ है. नीरज के पास ओरछा मंदिर में सात फेरे लेते हुए वीडियो के अलावा तमाम शादी से जुड़े कागजात है, जिसको वह दिखाकर अधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहा है.
परिजन लगा रहे परेशान करने का आरोप
इस बाबत लेखपाल बनी रिचा के परिजनों का कहना है कि उसकी बेटी को नीरज ने बहला फुसलाकर ओरछा मंदिर में शादी कर ली जो पूरी तरह से गलत है. नीरज से उसकी बेटी की पिछले 2 साल से कोई बातचीत नहीं है और न ही मिलना जुलना है. नीरज उसकी बेटी को बिना वजह परेशान कर रहा है.
Tags: Jhansi news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 10:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed