ससुराल से टूट गया बेटी का नाता फिर भी नहीं समझा पराया पिता ने पेश की मिसाल
ससुराल से टूट गया बेटी का नाता फिर भी नहीं समझा पराया पिता ने पेश की मिसाल
Kanpur News: यूपी के कानपुर में एक पिता ने अपनी बेटी को तलाक के बाद घर वापस लाने पर बैंड-बाजे बजवा दिये. यह देखकर पड़ोसी हैरान रह गए. उन्हें लगा जैसे बेटी की दोबारा शादी हो रही है, लेकिन पूछने पर मामला कुछ और ही निकला...
कानपुर. आमतौर पर शादियों में बैंड बाजे बजाए जाते हैं या खुशी के कार्यक्रम में गाना बजाना होता है, लेकिन कानपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी को तलाक के बाद ससुराल से घर लाने पर बाजे बजवाए. बाजे की आवाज सुनकर पड़ोसियों को लगा कि उनकी बेटी की दोबारा शादी हो रही, लेकिन उन्होंने कहा कि हमने जैसे बेटी को विदा किया था वैसे ही वापस लाये हैं.
कानपुर के निराला नगर दीप सिनेमा के सामने रहने वाले अनिल कुमार बीएसएनएल से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. उन्होंने अपनी बेटी के तलाक पर समाज के लिए अनोखी मिसाल पेश की है. उन्होंने बेटी को तलाक के बाद वापस घर लाने पर बैंड बाजे बजवाकर उसका स्वागत किया. अनिल ने कहा कि बेटी को घर लाते वक्त मैंने बैंड बाजा मंगवा लिया था, ताकि मैं सोसाइटी को एक सकारात्मक संदेश दे सकूं और लोग शादी के बाद अपनी बेटी को इग्नोर करने की बजाए उन्हें और उनकी परेशानी को समझ सकें. बेटे ने किया टॉप तो खुशी से झूम उठे पिता… दौड़ते-दौड़ते गए सरकारी स्कूल और दे दिया यह महंगा गिफ्ट
साल 2016 में हुई थी शादी
अनिल कुमार की बेटी उर्वी (36) की शादी विमान नगर चकेरी के रहने वाले गोपाल प्रसाद के बेटे आशीष रंजन से साल 2016 में की थी. वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. कपल दिल्ली में ही रहता था, उनकी एक बेटी भी है. पिता का आरोप है कि बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. उनसे दहेज में कार और फ्लैट की मांग की जा रही थी और बेटी के रंग रूप को लेकर ससुराल वाले ताने मारते थे. जिसके चलते बेटी पुलिस से शिकायत की फिर कोर्ट में कैसे किया और कोर्ट से तलाक हो गया.
पेश की अनोखी मिसाल
इसके बाद पिता अपनी बेटी और नातिन को लेने ससुराल पहुंच गया. उन्होंने फैसला किया कि अपनी बेटी और नातिन की जिम्मेदारी वो खुद उठाएंगे. इसके बाद जब वो बेटी का सुसराल से लेकर आए, तो उन्होंने ढोल-नगाड़े के साथ बेटी का घर में स्वागत किया. अब उनके इस सराहनीय काम की जमकर तारीफ हो रही है.
.
Tags: Kanpur news, Kanpur News Today, Positive News, UP newsFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 15:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed