एक और साजिश! कानपुर में ट्रैक पर रखे सिलेंडर से टकराई कालिंदी एक्सप्रेस

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर बड़े ट्रेन हादसे की साजिश रची गई. अनवरगंज-कासगंज रूट पर एलपीजी सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने की कोशिश की गई.

एक और साजिश! कानपुर में ट्रैक पर रखे सिलेंडर से टकराई कालिंदी एक्सप्रेस
हाइलाइट्स कानपुर में एक बार फिर बड़ी रेल हादसे  की साजिश रची गई ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर रखकर ट्रेन को पलटाने की कोशिश थी कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर बड़ी रेल हादसे की साजिश रची गई. अनवरगंज- कासगंज रेलवे रूट पर LPG गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई . सिलेंडर से टकराते ही धमाके की आवाज को सुनकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़े हादसे को रोक दिया। ट्रेन कानपुर से भिवानी जा रही थी. मौके से कई अन्य संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद हुई है, जिसकी जांच की जा रही हैं. दरअसल, बर्राराजपुर रेलवे स्टेशन से 2.5 किलोमीटर आगे रेलवे ट्रैक पर रखे LPG गैस सिलेंडर से कलिंद्री एक्सप्रेस (14117) टकरा गई. कलिंद्र एक्सप्रेस के टकराने से सिलेंडर में धमका हुआ, जिसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. इसके बाद अनवरगंज-कासगंज रेलवे ट्रैक पर 22 मिनट तक कलिंद्री एक्सप्रेस खड़ी रही. इतना ही नहीं घटना स्थल पर पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस और एक झोला भी बरामद हुआ. घटना की सूचना पर रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच में जुटी RPF और पुलिस मौके पर पहुंचे आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एमएस खान ने बताया कि एक एलपीजी सिलिंडर, माचिस, बोतल और अन्य संवेदनशील वस्तुएं बरामद हुई हैं. मौके पर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर ट्रेन को 22 मिनट तक रोककर जांच की गई. उसके बाद आगे के लिए रवाना कर दिया गया. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले साबरमती एक्सप्रेस को भी पलटाने की साजिश रची गई थी. इस हादसे में 22 बोगियां पलट गई थीं. Tags: Kanpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 06:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed