Good News:10 दिनों का मिलेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण युवा बनेंगे स्वावलंबी

जिला उद्योग विभाग के उपायुक्त धनंजय सिंह ने बताया कि युवाओं के लिए यह बहुत सुनहरा मौका है. युवा अगरबत्ती और इत्र उत्पादन में 10 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण पाकर स्वालंबी बन सकते हैं.

Good News:10 दिनों का मिलेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण युवा बनेंगे स्वावलंबी
कन्नौज. एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत अब कन्नौज के युवाओं को निशुल्क 10 दिनों का इत्र और अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण मिलेगा. यहां प्रशिक्षण पाकर युवा अपना स्वरोजगार शुरू कर के अपना करियर बना सकते है साथ ही और लोगो को रोजगार देने योग्य भी बन सकते है. यहां देश के एकमात्र फ्रेगरेंस रिसर्च सेंटर में सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी. जिला उद्योग विभाग के उपायुक्त धनंजय सिंह ने बताया कि युवाओं के लिए यह बहुत सुनहरा मौका है. युवा अगरबत्ती और इत्र उत्पादन में 10 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण पाकर स्वालंबी व स्वरोजगारी बन सकते हैं. ऐसे में युवाओं को बढ़-चढ़कर इस योजना का लाभ लेना चाहिए. कन्नौज में इत्र और अगरबत्ती का काम बड़े पैमाने पर होता है ऐसे में यहां पर अच्छे ट्रेनर द्वारा युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. जिससे वह आने वाले समय में अपना भविष्य बना सके. वहीं ट्रेनिंग के उपरांत उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से ₹2000 भी दिए जाएंगे, साथ ही एक प्रमाण पत्र व टूलकिट भी प्रदान की जाएगी. कैसे करें आवेदन एक जनपद एक उत्पादन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना शुरू हुई है. इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षार्थियों को इत्र उत्पाद तथा अगरबत्ती एवं धूप बत्ती उत्पादन के ट्रेड में 10 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता अनिवार्य नहीं है. पिछले दो वर्ष में आवेदक ने केंद्र सरकार या राज्य सरकार से टूलकिट के संबंध में कोई लाभ प्राप्त नहीं किया हो योजना के अनुसार आवेदक या उसके परिवार का कोई भी सदस्य केवल एक ही बार योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा. योजना के तहत पात्रता मापदंडों को पूरा करने के लिए एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाना होगा. वही इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए http://name.up.gov.in की वेबसाइट पर जाकर आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. इसकी अंतिम तिथि 25 जून 2024 है. वही किसी तरह की समस्या होने पर आवेदक जिला उद्योग विभाग कार्यालय में भी जाकर संपर्क कर सकता है. मिलेगी टूल किट प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत एक प्रमाण पत्र और संबंधित प्रशिक्षण की टूलकिट प्रदान की जाएगी. अगरबत्ती बनाने के प्रशिक्षण में मिक्सर मशीन, दो ट्रक, दो ट्रे, एक वेट मशीन, सुखाने वाला स्टैंड, वही इत्र के लिए टूल किट में डेग-भभका, एक छड़, चश्मा व दस्ताने मिलेंगे. Tags: Kannauj news, Local18FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 17:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed