IAS PCS Story: पढ़-लिखकर बने आईएएस-पीसीएस अब एक झटके में हो गए सस्पेंड!
IAS PCS Story: पढ़-लिखकर बने आईएएस-पीसीएस अब एक झटके में हो गए सस्पेंड!
IAS PCS Story: उत्तर प्रदेश कैडर के एक IAS और तीन PCS अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि पढ़-लिखकर IAS-PCS बनने वाले ये अधिकारी कौन हैं?
UPSC, UPPSC PCS, IAS PCS Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज (Civil Services) को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. IAS और IPS जैसे प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए लाखों अभ्यर्थी हर साल इस परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन आखिरी पड़ाव तक पहुंचते-पहुंचते बमुश्किल एक हजार या इससे अधिक युवा ही इन पदों पर चयनित हो पाते हैं. कमोबेश यही स्थिति यूपी पीसीएस परीक्षा (UP PCS Exam) देने वालों की भी होती है. इन्हीं परीक्षाओं को पास कर अफसर बनने वाले तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. आइए जानते हैं ये अधिकारी हैं कौन?
सबसे पहले बात IAS अधिकारी की
योगी सरकार ने लखनऊ मंडल के एक IAS अधिकारी घनश्याम सिंह को सस्पेंड कर दिया है. यह लखनऊ मंडल के अपर आयुक्त के पद पर तैनात थे. 22 जुलाई 1966 को जन्मे घनश्याम सिंह मूल रूप से फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं. घनश्याम सिंह ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की PCS परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा में एंट्री ली थी. उनका चयन वर्ष 2014 में हुआ था, जिसके बाद 2022 में उन्हें प्रमोट करके IAS बनाया गया. 18 जनवरी 2022 को वह IAS बने. घनश्याम सिंह उत्तर प्रदेश शासन में 3 नवंबर 2022 तक विशेष सचिव के पद पर रहे. इसके बाद उन्हें अपर आयुक्त, लखनऊ मंडल बनाया गया था, लेकिन अब उन्हें 13 नवंबर 2024 को सस्पेंड कर दिया गया है.
तीन PCS अधिकारी कौन?
शासन ने IAS घनश्याम सिंह के अलावा तीन अन्य PCS अधिकारियों को भी सस्पेंड किया है. इसमें बाराबंकी के ADM अरुण कुमार सिंह, झांसी के सिटी मजिस्ट्रेट विधेश, और रेनू का नाम शामिल है.
2015 बैच के PCS हैं अरुण
यूपी सरकार की वेबसाइट niyuktionline.upsdc.gov.in पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक अरुण कुमार सिंह मूल रूप से मऊ के रहने वाले हैं. उन्होंने 2015 में यूपी पीसीएस परीक्षा पास की थी. 13 जुलाई 2015 को उनकी नियुक्ति PCS अधिकारी के रूप में हुई थी. सबसे पहले उन्हें डिप्टी कलेक्टर, गोरखपुर बनाया गया था, जहां वह 16 नवंबर 2016 तक तैनात रहे. इसके बाद उनका तबादला कन्नौज कर दिया गया, जहां वह 19 मार्च 2018 तक रहे. 2021 तक वह लखीमपुर खीरी में डिप्टी कलेक्टर रहे. 23 अक्टूबर 2021 से 29 जून 2023 तक अरुण सिंह लखनऊ विकास प्राधिकरण के OSD रहे. 2023 में उन्हें बाराबंकी का ADM वित्त एवं राजस्व बनाया गया था.
विधेश का 2015 में हुआ था सेलेक्शन
यूपी सरकार की वेबसाइट के अनुसार, विधेश ने 2015 में यूपी पीसीएस परीक्षा पास की थी और 8 जुलाई 2016 को उन्हें PCS अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था. वह मूल रूप से यूपी के अंबेडकरनगर के रहने वाले हैं. विधेश ने प्रशासनिक करियर की शुरुआत गाजीपुर के डिप्टी कलेक्टर के रूप में की. यहां वह 16 अक्टूबर 2017 तक तैनात रहे. इसके बाद वह लखनऊ में सहायक नगर आयुक्त के पद पर रहे.
27 दिसंबर 2017 से 9 मार्च 2019 तक वह ललितपुर में डिप्टी कलेक्टर रहे. 26 अक्टूबर 2021 तक वह सुल्तानपुर में रहे, जहां से उनका तबादला लखीमपुर खीरी किया गया. यहां वह 26 अक्टूबर 2023 तक तैनात रहे. इसके बाद उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट, झांसी बनाया गया, जहां वह तैनात थे. अब उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.
2020 में पीसीएस बनी थीं रेनू
लखनऊ की रहने वाली रेनू का यूपी पीसीएस में चयन 2020 में हुआ था. PCS अधिकारी के रूप में उनकी नियुक्ति 4 मई 2020 को हुई थी. सबसे पहले वह लखीमपुर खीरी की डिप्टी कलेक्टर बनीं. 8 सितंबर 2022 तक वह इस पद पर रहीं. इसके बाद उनका ट्रांसफर बुलंदशहर किया गया, जहां वह 11 नवंबर 2024 तक डिप्टी कलेक्टर रहीं. 12 नवंबर 2024 को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.
UPPSC: UP में किन नौकरियों के लिए मचा है बवाल? 16.5 लाख को दो परीक्षाओं का इंतजार
क्यों सस्पेंड हो गए ये अधिकारी?
कहते हैं, सरकारी नौकरी पाना आसान नहीं होता, लेकिन नौकरी पाने के बाद भी कई चुनौतियां रहती हैं. अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. इन चारों अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने लखीमपुर खीरी जिले में एक खेत की पैमाइश करने में हीलाहवाली की. पिछले छह साल से इस खेत की पैमाइश नहीं हो रही थी, जिसकी शिकायत शासन स्तर पर की गई. उसी आधार पर यह कार्रवाई की गई है. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि IAS-IPS बनने के बाद भी इन नौकरियों में चुनौतियां कम नहीं हैं.
Bihar Police Bharti 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए कितनी हाइट, कितना सीना, दौड़, और क्या-क्या?
Tags: IAS Officer, IAS Toppers, UPPSC, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, UPSC resultsFIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 18:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed