पिता ने खेतों में की मजदूरी मां ने बेचे गहने पुराने फोन से पढ़ाई कर बने IAS
Pawan Kumar IAS Success Story: यूपी के पवन कुमार ने छप्पर वाले कच्चे घर और घोर गरीबी में पढ़ाई की. पिता किसान और मनरेगा मजदूर थे. मां ने पवन की पढ़ाई-लिखाई के लिए गहने बेच दिए. परिवार के त्याग और सेल्फ-स्टडी के दम पर पवन कुमार ने UPSC 2023 में AIR 239 हासिल की.
