Haldwani: तहसील दिवस में हल होती है हर मुश्किल अधिकारी फौरन करते हैं सुनवाई जानें पूरी डिटेल

एसडीएम मनीष कुमार के मुताबिक, हर महीने के पहले और तीसरे मंगलवार को हल्द्वानी की तहसील में तहसील दिवस लगाकर जनता की समस्याएं सुनी जाती हैं. इस दौरान जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहते हैं और जनता की समस्या का तुरंत निदान किया जाता है.

Haldwani: तहसील दिवस में हल होती है हर मुश्किल अधिकारी फौरन करते हैं सुनवाई जानें पूरी डिटेल
पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. आम जनता की जन समस्याएं सुनने के लिए सरकार द्वारा हर महीने के पहले और तीसरे मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है. एसडीम हल्द्वानी, तहसीलदार और कई विभागों के अधिकारी तहसील दिवस पर आम जनता की समस्या सुनने के लिए मौजूद रहते हैं. अगर आपकी कुछ समस्या हो या आपकी समस्या का निदान नहीं हुआ हो तो आप महीने के पहले और तीसरे मंगलवार को हल्द्वानी की तहसील में अपनी समस्या लेकर आ सकते हैं. समस्या का समाधान सीधे उच्च अधिकारियों द्वारा किया जाता है. बता दें कि विद्युत विभाग, नगर निगम के अधिकारी और जल संस्थान से लेकर सभी विभागों के अधिकारी इस तहसील दिवस में मौजूद रहते हैं. जबकि तहसील दिवस में जनता की समस्या सुनकर समस्याओं का तुरंत हल भी किया जाता है. वहीं, एसडीएम मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हर महीने के पहले मंगलवार और तीसरे मंगलवार को हल्द्वानी की तहसील में तहसील दिवस लगाकर जनता की समस्याएं सुनी जाती है. यहां सभी अधिकारी मौजूद रहते हैं. जनता की समस्या जो भी होती है उन समस्याओं का तुरंत निदान किया जाता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Haldwani newsFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 12:00 IST