सत्‍येंद्र जैन और मनीष स‍िसोदिया के बाद अब जांच के घेरे में आए अरव‍िंद केजरीवाल जानें पूरा मामला

Delhi News: आरोप है कि द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने पत्नी के माध्यम से बाजार भाव पर भूखंड बेचे लेकिन कागजों पर लेनदेन कम दिखाया गया. यह शिकायत लोकायुक्त से होते हुए उपराज्यपाल के पास भेजी गई है और जांच की मांग की गई है. शिकायत में कहा गया है कि 25.93 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी का हेर-फेर किया गया है.

सत्‍येंद्र जैन और मनीष स‍िसोदिया के बाद अब जांच के घेरे में आए अरव‍िंद केजरीवाल जानें पूरा मामला
हाइलाइट्सउपराज्‍यपाल को भेजी गई शिकायत में किसी आदमी ने यह आरोप केजरीवाल पर लगाया है.आगे की कार्रवाई के लिए उपराज्यपाल ने यह शिकायत मुख्य सचिव को भेज दी है. द‍िल्‍ली की आम आदमी पार्टी की मुश्‍क‍िलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. पहले द‍िल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन, फ‍िर श‍िक्षा मंत्री मनीष स‍िसोद‍िया और अब द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल के ख‍िलाफ म‍िली श‍िकायत पर एक्‍शन लेते हुए द‍िल्‍ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना ने मामले की जांच के ल‍िए मुख्‍य सच‍िव को भेज द‍िया है. उपराज्‍यपाल को भेजी गई शिकायत में किसी आदमी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सीएम ने अपनी पत्नी के माध्यम से बाजार भाव पर जमीन बेची और कागजों पर भाव कम दिखाया. उपराज्यपाल कार्यालय सूत्रों के हवाले से लोकायुक्त को मिली शिकायत में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल ने 3 प्लॉट 4.54 करोड़ रुपये में बेचे और कागजों पर 72.72 लाख रुपये कीमत दिखाई. आरोप है कि पत्नी के माध्यम से बाजार भाव पर भूखंड बेचे लेकिन कागजों पर लेनदेन कम दिखाया गया. यह शिकायत लोकायुक्त से होते हुए उपराज्यपाल के पास भेजी गई है और जांच की मांग की गई है. शिकायत में कहा गया है कि 25.93 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी का हेर-फेर किया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए उपराज्यपाल ने यह शिकायत मुख्य सचिव को भेज दी है. यह मामला हरियाणा के भिवानी जिले की पैतृक संपत्ति से जुड़ा मामला है. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर LG ने मुख्य सचिव को कहा- सीएम केजरीवाल पर कर चोरी की शिकायत, कार्रवाई कीजिए साइरस मिस्त्री की मौत से दिल्ली पुलिस की अनदेखी उजागर, इस साल पिछली सीट बेल्ट यूज नहीं करने पर एक भी चालान नहीं नोएडा अथॉरिटी की बड़ी कार्रवाई, स्काईटेक मेट्रोट सोसाइटी के फ्लैट किए सील Sonali Phogat हत्याकांड में एक और पेंच, जिस Mercedes में घूमती थी टिक टॉक स्टार वो अचानक गायब AAP नेता संजय सिंह ने उपराज्यपाल पर करोड़ों रुपये के गबन का लगाया आरोप, की बर्खास्त करने की मांग पत्नी से हुआ तलाक तो बेटे को दी यातनाएं, 7 साल के मासूम को बीड़ी से दागा राष्ट्रीय ध्वज से स्कूटी साफ करना पड़ा भारी, दिल्ली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार देश में 72 फीसदी हादसों की वजह ओवर स्‍पीडिंग, जानें हर वर्ष कितने लोग गंवाते हैं जान? दिल्ली: स्कूल और कॉलेजों में ड्रग्स सप्लाई करने वाले 8 युवक गिरफ्तार, ऑनलाइन फूड एप से कर रहे थे तस्करी दिल्ली में चली ताबड़तोड़ गोलियां, हेलमेट पहने बदमाश सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद दिल्ली हवाई अड्डे पर 51.25 लाख रुपये की सऊदी अरब और कतर की मुद्रा जब्त, आरोपी गिरफ्तार राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Arvind kejriwal, Delhi news, Manish sisodia, Satyendra jainFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 12:00 IST