खूंटी में ट्रिपल मर्डर कोदेलेबे के ग्राम प्रधान बयार सिंह मुंडा और उनके बेटे-बहु को मार डाला

Crime in Jharkhand: अड़की के कोदेलेबे गांव घोर नक्सल प्रभावित इलाका है. यहां के कोदेलेबे के ग्राम प्रधान बयार सिंह मुंडा, उनके बेटे बुधराम मुंडा और बेटे की पत्नी गोमा हरीबिना की हत्या कर दी गई है. खूंटी के डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

खूंटी में ट्रिपल मर्डर कोदेलेबे के ग्राम प्रधान बयार सिंह मुंडा और उनके बेटे-बहु को मार डाला
हाइलाइट्सरिश्तेदारों के मुताबिक, लाठी, डंडे, पत्थर और धारदार हथियार से मारकर की गई है तीनों हत्या. वारदात के बाद गांव में कोई पुरुष नहीं दिख रहा, बूढ़ी महिलाएं और बच्चे रह रहे हैं गांव में. खूंटी. खूंटी जिले में ट्रिपल मर्डर की खबर से सनसनी फैल गई है. यहां के अड़की के कोदेलेबे के ग्राम प्रधान बयार सिंह मुंडा, उनके बेटे बुधराम मुंडा और बेटे की पत्नी गोमा हरीबिना की हत्या कर दी गई है. अपराधियों के हमले में मारे गए ग्राम प्रधान के पोते को भी चोट लगी है. उसे वारदात के 40 घंटे बाद पुलिस इलाज के लिए ले गई. हत्या की यह वारदात सुनियोजित लग रही. दरअसल 3 लोगों की हत्या को दो अलग-अलग जगहों पर अंजाम दिया गया. ग्राम प्रधान बयार सिंह मुंडा को अलग ले जाकर पहले उनकी हत्या की गई, जबकि उनके बेटे और बहू की हत्या घर से 100 मीटर दूर की गई. इस वारदात के बाद अड़की के कोदेलेबे गांव में कोई पुरुष नहीं दिख रहा, गांव में सिर्फ बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे हैं. पुलिस हत्या के वजहों को तलाशने में जुटी है. रिश्तेदारों ने बताया कि लाठी, डंडे, पत्थर और धारदार हथियार से मारकर ये तीनों हत्या की गई है, लेकिन हत्या की वजह किसी को भी नहीं पता. बता दें कि अड़की के कोदेलेबे गांव घोर नक्सल प्रभावित इलाका है. यह इलाका अब भी विकास से कोसो दूर है. इस गांव से सड़क तक जाने के लिए करीब 4 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ता है. यही वजह है कि शवों को टांगकर पुलिसकर्मी सड़क तक लेकर आए. खूंटी के डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Jharkhand news, Khunti district, Triple MurderFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 20:00 IST